गुरुवार, दिसंबर 11, 2008

चाँद और चाँदनी : चाँदनी, रात के हाथों पे सवार उतरी है....

 
















अम्बर की इक पाक सुराही
बादल का इक जाम उठाकर
घूँट चाँदनी पी है हमने
बात कुफ्र की, की है हमने
अम्बर की इक पाक सुराही...


अमृता प्रीतम
 

तो दोस्तों मेरे चिट्ठे का ये हफ्ता चाँद और चाँदनी के नाम....
पर पहले इस आसान से सवाल का जवाब तो दे दें ! बताइए तो, चाँद से हम सबका पहला परिचय कब का है ?

शायद उन लोरियों से....जो बचपन में माँ हमें निद्रा देवी की गोद में जाने के पहले सुनाया करती थी ।

चंदा मामा दूर के
पूए पकायें भूर के
आप खायें थाली में
मुन्ने को दे प्याली में
 
तो बचपन के वो हमारे प्यारे से मामा कब जिंदगी की रहगुजर पर चलते चलते हमारे हमसफर बन जाएँगे भला ये कौन जानता था ? इसीलिए तो किसी शायर ने अर्ज किया है कि

ये चाँद भी क्या हसीं सितम ढाता है
बचपन में मामा और जवानी में सनम नजर आता है

क्या आपने कभी चाँद के साथ सफर किया है ?
मैंने तो कई बार किया है....
बस या ट्रेन की खिड़की से बाहर दूर क्षितिज में साथ साथ ही तो चलता रहा है वो
क्या ऐसे में कभी आपका मन नहीं हुआ कि काश ये चाँद धरती पर उतर आता!
ऐ चाँद खूबसूरत !
ऐ आसमां के तारे
तुम मेरे संग जमीं पर थोड़ी सी रात गुजारो
कुछ अपनी तुम कहो
कुछ लो मेरी खबर
हो जाए दोस्ती कट जाए ये सफर ...


और ये चाँद अगर नहीं भी उतरा तो क्या हर्ज है बकौल डा० शैल रस्तोगी
उगा जो चाँद
चुपके चुरा लाई
युवती झील।

और यहाँ देखिए हमारी सहयोगी चिट्ठाकार रचना बजाज को कैसे प्रेरित करता है चाँद
"हुई रात, अब चाँद फिर से है आया,
तभी मैने अपने मे, अपने को पाया!
उसी ने नये कल का सपना दिखाया,
उसी ने मुझे घट के बढना सिखाया!"


पर यही सफ़र अगर अधजगी रातों और भूखे पेट के साथ गुजरे तो सारा परिपेक्ष्य बदल सा जाता है


माँ ने जिस चाँद सी दुल्हन की दुआ दी थी मुझे
आज की रात वह फ़ुटपाथ से देखा मैंने
रात भर रोटी नज़र आया है वो चाँद मुझे


चाँद की बात हो और उसकी चाँदनी की बात ना हो ऐसा कभी हो सकता है ! नहीं जी नहीं..हरगिज नहीं
जरा सोचिए तो ...
जब सूर्य देव अपना रौद्र रूप धारण कर लेते हैं ....
और अपनी किरणों के वार से हम सभी को झुलसा डालते हैं ....
तो शाम के साथ आई ये चाँदनी ही तो हमें अपनी मित्र सी दिखती है
जिसकी विशाल नर्म बाहों में सिर रखकर किसी अपने की याद बरबस ही आ जाती है

बिखरी हुई नर्म सी चाँदनी
लहरों के घर जा रही रोशनी
लमहा लमहा छू रही हैं सर्द हवायें
तनहा- तनहा लग रहे हैं अपने साये
याद आए कोई...


अरे ये क्या ! याद करते- करते चाँदनी के रथ से उतरती यादों की ये मीठी खुशबुएँ आखिर क्या कह उठीं?

चाँदनी रात के हाथों पे सवार उतरी है
कोई खुशबू मेरी दहलीज के पार उतरी है

इस में कुछ रंग भी हैं, ख्वाब भी, खुशबुएँ भी
झिलमिलाती हुई ख्वाहिश भी, आरजू भी
इसी खुशबू में कई दर्द भी, अफसाने भी
इसी खुशबू ने बनाए कई दीवाने भी
मेरे आँचल पे उम्मीदों की कतार उतरी है
कोई खुशबू मेरी दहलीज के पार उतरी है


चाँदनी रात में मधुर स्मृतियों का लुत्फ इन जनाब ने तो उठा लिया पर क़मर जलालवी साहब का क्या करें? सोचा था चाँदनी रात में उनसे कुछ गुफ्तगू कर लेंगे पर वो हैं कि आसमां पर चाँद देखा और घर को रुखसत हो लिये !

वो मेहमान रहे भी तो कब तक हमारे
हुई शमा गुल और टूटे सितारे
कमर इस कदर उन को जल्दी थी घर की
वो घर चल दिये चाँदनी ढलते-ढलते


कमर साहब की इन पंक्तियों के साथ फिलहाल मुझे इजाजत दीजिए । और हाँ चाँद के साथ का सफर तो बदस्तूर जारी रहेगा अगली किश्त में ...


(पूर्व में दिसंबर २००६ में प्रकाशित आलेख में कुछ बदलाव के साथ, चित्र इंटरनेट से)
Related Posts with Thumbnails

22 टिप्पणियाँ:

ghughutibasuti on दिसंबर 11, 2008 ने कहा…

बहुत बढ़िया लेख ! परन्तु क्या कोई मुझे 'पूए बनाए बूर का' का अर्थ बताएगा ?
घुघूतीबासूती

आलोक साहिल on दिसंबर 11, 2008 ने कहा…

badhiya sheron se labrej khubsurat lekh,
ALOK SINGH "SAHIL"

रंजू भाटिया on दिसंबर 11, 2008 ने कहा…

बहुत ही बढ़िया उम्दा लेख .याद रहेगा यह चाँद की बात करता हुआ ..बुक मार्क कर लिया है इसको

Abhishek Ojha on दिसंबर 11, 2008 ने कहा…

खोया-खोया चाँद, खुला आसमान... आँखों में सारी रात जायेगी ....

Udan Tashtari on दिसंबर 11, 2008 ने कहा…

कुछ बदलाव क्या..हमें तो पूरा ही बहा के ले गया ये चाँद अपने साथ. गजब लिखते हैं..सुपर प्रवाह!! बधाई..आगे इन्तजार है.

कमर जलालवी साः की एक गजल है...

ऐ रश्के कमर, मैं मरुँ जो अगर........

जब अज़ीज जनाज़ा लेकर चलें
मेरी लाश को कंधा लगा देना
ताकि आशिकों को यह याद रहे......


शायद शब्द ठीक से याद नहीं. अगर आपके पास हो तो प्लीज्ज्ज्ज्ज!!!!! बतायें.

बेनामी ने कहा…

प्रवाहपूर्ण!

घुघुतिजी बूर चोकर को कहते हैं, आमतौर से मीठे गुलगुले जिन्हें लोकभाषा में पुए कहा जाता है मेंदा से बनते हैं बाकी आप...

बेनामी ने कहा…

waah chand ki sair karane ka shukran,itani khubsurat post,mashaallah,aaj dil khush hua,aapki saari khwahishe sampurn ho yahi dua.

Manish Kumar on दिसंबर 11, 2008 ने कहा…

घुघूति जी प्रेमलता जी ने उत्तर दे दिया आपके प्रश्न का। गीत में उच्चारण स्पष्ट नहीं बूर या भूर पर जहाँ तक मेरी जानकारी है शायद गुड़ के चूरे से मतलब रहा होगा क्योंकि गुड़ के साथ आटे को सान कर पूआ बनता तो है।

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` on दिसंबर 12, 2008 ने कहा…

कई सुँदर जज्बातोँ को याद किया आप के और चाँद के साथ साथ मनीष भाई
" वह अगस्ती रात मस्ती की ,
गगन पे चाँद निकला था अधूरा,
किँतु मेरी गोद
काले बादलोँ के बीच मेँ था चाँद पूरा "
डा. हरिवँश राय "बच्चन" जी की
याद हो आई !
और सबसे सुँदर चाँद देखा था,
बादलो से झाँकता हुआ,
हवाई जहाज की खुडकी से,
जब बोस्टन से उडान भरी और अमरीकी राजधानी के सभी
खास स्थापत्य भवनोँ को
उपर से पहचाना
और चाँद के सँग,
डीनर भी लेते रहे :)
-अविस्मरणीय अनुभव रहा था वह -
स्नेह,
-लावण्या

कंचन सिंह चौहान on दिसंबर 12, 2008 ने कहा…

वाह जी...! अच्छी सिरीज़...! खुशी इस बात की भी है कि मनीष जी शाम से आगे बढ़ कर अब रात की बातें करने लगे हैं :) प्रगति तो होनी ही चाहिये :)

खुशी इस बात की भी कि बचपन से सुनी जाने वाली लोरी के बूर शब्द का अर्थ भी पता चला और रचना जी की सुंदर पंक्तियों

उसी ने मुझे घट के बढ़ना सिखाया

के साथ कई खूबसूरत पंक्तियाँ जानने को मिलीं

ये चाँद भी अजीब सितम ढाता है,
बचपन में मामा और जवानी में मामा नज‌‌र आता है


रिश्तों में यूँ तब्दीली...?????वैसे दक्षिण में मान्य है ये, वहाँ मामा से विवाह उत्तम माना जाता है :)

और मुझे याद आया इसके साथ वो अनुभव, जब मेरे भईया जबलपुर से रक्षाबंधन पर घर नही आये थे और मैं छत पर गा रही थी

चंदा रे मेरे भईया से कहना बहना याद करे।

अपने कृष्णवर्णी भाई की निशानी में ये बताना कि

क्या बतलाऊँ कैसा है वो, बिलकुल तेरे जैसा है वो

थोड़ा गलत तो लग रहा था, लेकिन क्या करूँ बताना तो यही था, विकल्प भी नही था कुछ :) :)

प्रतीक्षा आगे के अंको की

डॉ .अनुराग on दिसंबर 12, 2008 ने कहा…

चाँद की बात .चांदनी सी खूबसूरत है ना

बेनामी ने कहा…

आपने लगता है चांद मेरे पहलू में ला दिया है । चांद की सफलता तो हमारे साथ जुड़ गया है लेकिन आपने जो नज्म लिखा है वह बचपन की यादो को ताजा और गहरा कर देता है । समचुच लगता है चांद के साये में हम खेलने लगे है । आपको धन्यवाद

बेनामी ने कहा…

kya baat hai manish ji, wase bhi ''suhani chandni raaten sone nahi deti'' aur aapki chandni toh raat ke haathon par sawar hoker utri hai. aane wali post ka intzar rahega.

indianrj on दिसंबर 17, 2008 ने कहा…

पिछले कुछ दिनों से मैं आपकी नियमित पाठिका हो गई हूँ. इस दुनिया के झमेलों से दूर एक ऐसे काल्पनिक आत्मिक सुख में ले जाती हैं आपकी लेखनी कि वापस लौटकर भी कुछ समय तक खुमारी सी बनी रहती है.

Manish Kumar on दिसंबर 19, 2008 ने कहा…

समीर भाई अपने संकलन में खोजा पर क़मर साहब की वो ग़ज,ल नहीं मिली जिसका आपने उल्लेख किया है।

कंचन अपने अनुभवों को यहाँ बांटने का शुक्रिया

इंडियन आर जे आपको इस ब्लॉग की प्रविष्टियाँ पसंद आ रही हैं जानकर अच्छा लगा। आशा है भविष्य में भी पोस्ट्स पर आपके सुझाव प्रतिक्रियाएँ मिलती रहेंगी।

अनूप शुक्ल on दिसंबर 06, 2009 ने कहा…

सुन्दर है चांदचर्चा!

अमरनाथ 'मधुर'امرناتھ'مدھر' on जुलाई 16, 2011 ने कहा…

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद, आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है | उलझने अपनी बनाता आप ही खोता और फिर बैचैन हो जगता ना सोता है |

Narendra Soni on जुलाई 28, 2015 ने कहा…

पूड़े बनाए बूर (आटे का बूर, आटा छानने के बाद छलनी में बचा बूर) के

विभा रानी श्रीवास्तव on सितंबर 22, 2015 ने कहा…

आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 26 सितम्बर 2015 को लिंक की जाएगी ....
http://halchalwith5links.blogspot.in
पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

Healthy India on दिसंबर 27, 2016 ने कहा…

भूर है भाईजान
भूर मतलब चोकर

shailrachanablogspotin on सितंबर 15, 2019 ने कहा…

पुवे पकायें गुर के यानी गुड़ के गुड़ में बढ़िया पुआ बनता है चीनी तो नये जमाने की देन है

Unknown on अगस्त 05, 2020 ने कहा…

Waah kya kavita h 😄👌👌

 

मेरी पसंदीदा किताबें...

सुवर्णलता
Freedom at Midnight
Aapka Bunti
Madhushala
कसप Kasap
Great Expectations
उर्दू की आख़िरी किताब
Shatranj Ke Khiladi
Bakul Katha
Raag Darbari
English, August: An Indian Story
Five Point Someone: What Not to Do at IIT
Mitro Marjani
Jharokhe
Mailaa Aanchal
Mrs Craddock
Mahabhoj
मुझे चाँद चाहिए Mujhe Chand Chahiye
Lolita
The Pakistani Bride: A Novel


Manish Kumar's favorite books »

स्पष्टीकरण

इस चिट्ठे का उद्देश्य अच्छे संगीत और साहित्य एवम्र उनसे जुड़े कुछ पहलुओं को अपने नज़रिए से विश्लेषित कर संगीत प्रेमी पाठकों तक पहुँचाना और लोकप्रिय बनाना है। इसी हेतु चिट्ठे पर संगीत और चित्रों का प्रयोग हुआ है। अगर इस चिट्ठे पर प्रकाशित चित्र, संगीत या अन्य किसी सामग्री से कॉपीराइट का उल्लंघन होता है तो कृपया सूचित करें। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

एक शाम मेरे नाम Copyright © 2009 Designed by Bie