गीतकारों के लिए हर साल एक चुनौती रहती है कि कोई ऐसा शब्द गीत के मुखड़े के इर्द गिर्द बुनें जिसे सुनते ही लोगों की उत्सुकता उस गीत के प्रति बढ़ जाए। ए आर रहमान के संगीत निर्देशन में बनी फिल्म अतरंगी रे में ये काम किया चका चक वाले गीत ने जो आज पिछले साल के 15 शानदार गीतों की इस शृंखला में आज शामिल हो रहा है। इसे लिखा इरशाद कामिल ने। रिलीज़ होने के साथ कामिल का ये गीत सारा अली खाँ के लटकों झटकों और श्रेया घोषाल की गायिकी की बदौलत बड़ी आसानी से लोकप्रिय होता चला गया।
वैसे साफ सुंदर व्यवस्थित किये हुए किसी भी अहाते और कमरे के लिए ये कहना कि भई तुमने तो आज पूरा घर चकाचक कर रखा है पर किसी लड़की के साथ विशेषण के रूप में इस लफ़्ज़ के इस्तेमाल का श्रेय तो कामिल साहब को मिलेगा ही।
अब इरशाद तो जो भी कहना चाह रहे हों मेरा ध्यान पहली बार पलँग टूटने से ज्यादा तपती दुपहरी, लड़की गिलहरी सी, पटना की चाट हो 16 स्वाद, माटी में मेरे प्यार की खाद जैसी मज़ेदार पंक्तियों पर पहले गया। बाकी रहमान साहब ने नादस्वरम और बाकी ताल वाद्यों से दक्षिण भारतीय शादी का ऐसा समां बाँधा है कि मन गीत के माहौल में रमता चला जाता है। श्रेया घोषाल की खनकती आवाज़ तो लुभाती ही है पर जिस मस्ती, उर्जा और उत्साह के साथ उन्होंने इस गीत को निभाया है वो काबिलेतारीफ़ है।
सोलह स्वाद तो नहीं पता, पर मौर्यालोक परिसर में चकाचक स्वाद वाली चाट मिलती हैं! हम तो चाट-पकौडों से थोड़ा दूर ही रहते हैं, पर कभी मन हुआ तो कंकड़बाग में शालीमार स्वीट्स की चाट पसन्द है! 😊
जवाब देंहटाएंManish दस बारह तरह के अलग अलग पानी वाली पानीपूरी तो बनारस में खाई थी। अब इरशाद कामिल साहब ने लिखातो लगा कि अब पटना भी चाट के लिए जाना जाने लगा है। अच्छा बताया तुमने अगली बार मौर्य लोक वाली चाट का आनंद लेंगे।
जवाब देंहटाएंMaine 24 Dec se ab tak me ye gana kam se kam 140, 150 bar suna hoga fir bhi man nhi bhara.
जवाब देंहटाएंअरे वाह इतना पसंद है आपको। हँसी खुशी वाले मूड में सुनने में अच्छा लगता है। श्रेया ने गायाा भी खूब है।
जवाब देंहटाएंवैसे मुझे इन गानों ने बड़ी मायूसी दी है 😔… हर मानें में. इर्शाद कमिल के शब्द भले ही तारिफ़े क़ाबिल हैं ।
जवाब देंहटाएंAnjali jee वैसे इस फिल्म का एक गीत जरूर आपको पसंद आएगा जो मेरी इस सूची में काफी ऊपर है
जवाब देंहटाएंहल्के-फुल्के मूड में या मूड को हल्का-फुल्का करने के लिए सुने जाने वाला यह गीत ठीक था इस साल का। रील्स में खूब सुना गया
जवाब देंहटाएं@Kanchan हाँ बिल्कुल :)
जवाब देंहटाएं