पिछले दो महीनों में मैंने पाँच किताबें पढ़ीं और उनमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ नदी के द्वीप से जिसे लिखा था अज्ञेय ने। निर्मल वर्मा की तरह अज्ञेय अपने क्लिष्ट लेखन के लिए जाने जाते हैं। इन लेखकों की किताबों को सरसरी निगाह से पढ़ जाने की हिमाकत आप नहीं कर सकते। उनके लिखे को मन में उतारने के लिए समय और मानसिक श्रम की जरूरत होती है। कई बार आप वैसी मनःस्थिति में नहीं रहते इसलिए उनसे कतराने की कोशिश करते हैं। शायद यही वज़ह है कि सैकड़ों पुस्तक पढ़ने के बाद मैं ये साहस कर पाया।
अज्ञेय का वास्तविक नाम सच्चिदानंद हीरालाल वात्सायन था। यूँ तो उन्होंने गद्य और पद्य दोनों ही विधाओं में काफी लेखन किया पर उनके लिखे दो उपन्यास शेखर एक जीवनी और नदी के द्वीप उनके गद्य लेखन की पहचान रहे। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जन्मे अज्ञेय भारत के विभिन्न प्रान्तों में रहे उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया और जीवन के कई साल जेल में बिताए। ज्ञानपीठ और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अज्ञेय अपने लेखन में अपनी भाषा शैली और अपने पात्रों के सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक चित्रण के लिए जाने जाते हैं।
नदी के द्वीप कमाल का उपन्यास है खासकर अपनी संरचना की दृष्टि से। ले दे के चार मुख्य पात्र जिनमें 3 तो एक प्रेम त्रिकोण का हिस्सा हैं और चौथा अपने कृत्यों से प्रेमी कम खलनायक ज्यादा महसूस होता है। उपन्यास के चारों मुख्य किरदार मध्यम वर्गीय पढ़े लिखे परिवेश से आते हैं। खास बात ये है कि इन चारों के बीच का संवाद ज्यादातर पत्रों के माध्यम से चलता है। ज़ाहिर है इनके लिखे पत्र विद्वतापूर्ण है और कई बार दिल के तारों को छू लेते हैं। मसलन भुवन से जब गौरा अपने भविष्य के बारे में मार्गदर्शन चाहती है तो भुवन कितनी सुंदर बात लिख जाता है
"गौरा कोई किसी के जीवन का निर्देशन करे यह मैं शुरू से गलत मानता आया हूं, तुम जानती हो। दिशा-निर्देशन भीतर का आलोक ही कर सकता है; वही स्वाधीन नैतिक जीवन है, बाकी सब गुलामी है। दूसरे यही कर सकते हैं कि उस आलोक को अधिक द्युतिमान बनाने में भरसक सहायता दें। वही मैंने जब-तब करना चाहा है, और उस प्रयत्न में स्वयं भी आलोक पा सका हूं, यह मैं कही ही चुका। तुम्हारे भीतर स्वयं तीव्र संवेदना के साथ मानो एक बोध भी रहा है जो नीति का मूल है; तुम्हें मैं क्या निर्देश देता?"
"फिर थोड़ा मौन रहा, दोनों सूनी रात को देखते रहे। लोग एक ही आकाश को, एक ही बादल को, एक ही टिमकते तारे को देखते हैं और उनके विचार बिल्कुल अलग-अलग लीकों पर चलते जाते हैं, पर ऐसा भी होता है कि वे लीकें समानांतर हों और कभी ऐसा भी होता है कि थोड़ी देर के लिए वे मिलकर एक हो जाएं; एक विचार, एक स्पंदन जिसमें सांझेपन की अनुभूति भी मिली हो। असंभव यह नहीं है, और यह भी आवश्यक नहीं है कि जब ऐसा हो तो उसे अचरज मानकर स्पष्ट किया ही जाए, प्रचारित किया ही जाए - यह भी हो सकता है कि वह स्पंदन फिर विभाजित हो जाए, विचार फिर समानांतर लीकें पकड़ लें।"
हम सब नदी के द्वीप हैं, द्वीप से द्वीप तक सेतु हैं। सेतु दोनों ओर से पैरों के नीचे रौंदा जाता है, फिर भी वह दोनों को मिलाता है एक करता है....!
" नीति से अलग विज्ञान बिना सवार का घोड़ा है, बिना चालक का इंजिन : वह विनाश ही कर सकता है। और संस्कृति से अलग विज्ञान केवल सुविधाओं और सहूलियतों का संचय है, और वह संचय भी एक को वंचित कर के दूसरे के हक में; और इस अम्बार के नीचे मानव की आत्मा कुचली जाती है, उसकी नैतिकता भी कुचली जाती है, वह एक सुविधावादी पशु हो जाता है…और यह केवल युद्ध की बात नहीं है, सुविधा पर आश्रित जो वाद आजकल चलते हैं वे भी वैज्ञानिक इसी अर्थ में हैं कि वे नीति-निरपेक्ष हैं : मानव का नहीं, मानव पशु का संगठन ही उन का इष्ट है। "
जो विशुद्ध हिंदी भाषा के प्रेमी हैं उन्हें अज्ञेय की लेखनी से सीखने को बहुत कुछ मिलेगा। मैंने तो इस किताब को पढ़ते हुए हिंदी के दर्जन भर ऐसे शब्द जाने जिनका इस्तेमाल मैं तो अब तक नहीं करता था। जो लोग आोशो के दर्शन से प्रभावित हैं उन्हें जानकर अच्छा लगेगा कि हिंदी की प्रिय पुस्तकों में उन्होंने सिर्फ नदी के द्वीप का नाम शामिल किया था।
नदी के द्वीप : *** &1/2
मैं जब भी अपनी प्रिय पुस्तकों का ज़िक्र करती हूँ, नदी के द्वीप का ज़िक्र ज़रूर आ जाता है।
जवाब देंहटाएंपात्र अब बिल्कुल सही तरीके से याद नहीं रह गए लेकिन जब पढ़ी थी तब रेखा बहुत पसंद आई थी।
क्षणों में जीने की सीख जैसे वहीं से पुख्ता हुई।
भुवन और रेखा इस कथा के सबसे complex किरदार लगे मुझे। क्या आपने इनकी शेखर एक जीवनी भी पढ़ी है? वह आपको कैसी लगी?
जवाब देंहटाएंManish Kumar शेखर एक जीवनी दो बार उठाई और दोनों बार पूरी नहीं हो पाई। जितनी पढ़ी नो डाउट अच्छी है।
जवाब देंहटाएंअज्ञेय हमेशा सूक्ष्म मनोविज्ञान को शब्दों की आकृति देते हैं, वही पाठक को उनका मुरीद बनाती है।
मुझे बस उनकी दो एकांत पढ़ने में दिक्कत आई थी। सर्दियों के दिन और वह किताब... मैं और भी ज़्यादा अवसादी हुई जा रही थी उसे पढ़ कर लेकिन अज्ञेय का प्रोज़ पढ़ने का चस्का लगा था उन दिनों।
अज्ञेय हमेशा सूक्ष्म मनोविज्ञान को शब्दों की आकृति देते हैं, वही पाठक को उनका मुरीद बनाती है।
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही कहा आपने पर कभी कभी उसका विस्तार इतना ज्यादा हो जाता है कि उनकी तह तक पहुँचने के लिए मानसिक श्रम और समय की जरूरत पड़ने लगती है और फिर किताब दरकिनार कर दी जाती है।
Mai ne ise tab padha tha jab 10th mein thi … kuchch khaas yaad nahin ., bhasha bahut khas thi ye yaad hai . Sochti hun phir se padhun .. hindi upanyas koi kharidta bhi hai ., ?🤔
जवाब देंहटाएं@Anjali Kumar जी बिल्कुल। मैं और मेरे कई फेसबुक मित्र अक्सर खरीदते हैं और उस पर चर्चा भी करते हैं। वैसे ये किताब Kindle Unlimited subscription के साथ मुफ्त है ।
जवाब देंहटाएंमैं हर वर्ष में एक बार तो अवश्य ही पढ़ता हूं, मेरे हृदय के बहुत समीप है यह उपन्यास, टिप्पणी लिखते हुए सभी पात्र मानो सामने उपस्थित हो गए हों। रेखा के चरित्र ने बहुत प्रभावित किया है,उस चरित्र को भूल नहीं पाता हूं। मैंने सभी उपन्यास पढ़ीं हैं। अपने अपने अजनबी ने तो जिजीविषा की उत्कटता को नया रूप दिया है, कहने को बहुत कुछ है जो टिप्पणी में नहीं बताया जा सकता। शेखर एक जीवनी भी अद्भुत है। अवसर आने पर इन उपन्यासों पर लेख लिखकर आपको प्रेषित करता हूं।
जवाब देंहटाएं