गुरुवार, अप्रैल 06, 2006

आँख का आँसू : अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

आँसुओं की लीला भी बड़ी विचित्र है । ये कब, क्यों और कैसे निकल जाएँ इस बारे में पहले से कोई भविष्यवाणी करना अत्यन्त दुष्कर है । जब भी दिल की भावनायैं, चाहे वो अपार हर्ष की हों या गहरे विषाद की, जब्त करने में हम अपने आपको असहाय पाते हैं, अश्रु की बूँदें निकल ही पड़ती हैं । इस कविता में अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध ने आँसुओं की कहानी को उनको जन्म देने वाली भावनाओं के साथ प्रस्तुत किया है ।

आँसू उस शख्स के लिये निकलते हें जिससे हमें स्नेह हो । अपने करीबी के कष्ट से हमारी आखों का द्रवित होना उसके प्रति हमारा प्यार जतलाने का एक तरीका होता है । बकौल कतील शिफाई 
कोई आसूँ तेरे दामन पे गिराकर
बूँद को मोती बनाना चाहता हूँ
 
और यहाँ कवि मन को छू लेने वाली पंक्तियों में कहते हैं

आँख के आँसू निकल करके कहो
चाहते हो प्यार जतलाना किसे ?

पर हर वक्त इन मोतियों को यूं ही बहाते रहना भी तो ठीक नहीं...कभी कभी आँसुओं को हमें दिल में सहेज के रखना पड़ता है...कभी अपने मान सम्मान के लिए तो...कभी उन गमों को दिल ही में दफन करने के लिये जिसकी काली छाया हम अपने करीबियों पर नहीं पड़ने देना चाहते ।

इसीलिये तो कविता के अंत में कवि आँसुओ को उलाहना देते हुए कहते हैं
हो गया कैसा निराला यह सितम
भेद सारा खोल क्यों तुमने दिया
यों किसी का है नहीं खोते भरम आँसुओं, तुमने कहो यह क्या किया ?तो पेश है एक बेहद मर्मस्पर्शी रचना जिसके शब्द शायद आपको भी अश्रु विगलित कर दें
 
आँख का आँसू ढ़लकता देखकर
जी तड़प कर के हमारा रह गया
क्या गया मोती किसी का है बिखर
या हुआ पैदा रतन कोई नया ?

ओस की बूँदे कमल से है कहीं
या उगलती बूँद है दो मछलियाँ
या अनूठी गोलियाँ चांदी मढ़ी
खेलती हैं खंजनों की लडकियाँ ।

या जिगर पर जो फफोला था पड़ा
फूट कर के वह अचानक बह गया
हाय था अरमान, जो इतना बड़ा
आज वह कुछ बूँद बन कर रह गया ।

पूछते हो तो कहो मैं क्या कहूँ
यों किसी का है निराला पन भया
दर्द से मेरे कलेजे का लहू
देखता हूँ आज पानी बन गया ।

प्यास थी इस आँख को जिसकी बनी
वह नहीं इस को सका कोई पिला
प्यास जिससे हो गयी है सौगुनी
वाह क्या अच्छा इसे पानी मिला ।

ठीक कर लो जांच लो धोखा न हो
वह समझते हैं सफर करना इसे
आँख के आँसू निकल करके कहो
चाहते हो प्यार जतलाना किसे ?

आँख के आँसू समझ लो बात यह
आन पर अपनी रहो तुम मत अड़े
क्यों कोई देगा तुम्हें दिल में जगह
जब कि दिल में से निकल तुम यों पड़े ।

हो गया कैसा निराला यह सितम
भेद सारा खोल क्यों तुमने दिया
यों किसी का है नहीं खोते भरम
आँसुओं, तुमने कहो यह क्या किया ?

- अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
Related Posts with Thumbnails

9 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari on अप्रैल 07, 2006 ने कहा…

मनीष भाई
बङा अच्छा लगता है आपका चयन।
एक बचपन मे कविता पढी थीः

मां मुझको एक लाठी दे दे
मै गांधी बन जाऊं।।।।।।।।

आपको कुछ ख्याल आता है क्या इसका।
अगर मालूम हो तो पोस्ट करें,आभारी रहूंगा।

समीर लाल

Manish Kumar on अप्रैल 17, 2006 ने कहा…

समीर जी आपने जो कविता उद्धृत की है वो पढ़ी तो है पर अभी याद नहीं ! जब नजर से गुजरेगी आपको जरूर बताऊँगा

rachana on जुलाई 07, 2006 ने कहा…

hi manish,,I can remember this poem....
maa khaadi ki chadar de de mai Gandhi ban jaaunga,
sab mitro ke beech baith kar raghupati raghav gaaunga..
maa--
chut achut nahi manuga sabko apana hi jaanunga,
ek muze tu lakdi laa de tek use badh jaaunga..
maa------
ghadi kamar me latkaunga sair sabere kar aaunga,
muze rui ki poni la de takli khub chalaunga..
maa—
gaon me hi raha karunga,bhale kaam mai kiya karunga,
------ ** I can’t remember this line**
maa-----

Manish Kumar on जुलाई 07, 2006 ने कहा…

रचना जी कविता स्मरण से लिखने का हार्दिक धन्यवाद! अब आपकी बदौलत समीर जी तक ये कविता पहुँचाने का जिम्मा मेरा !:)

rachana on जुलाई 14, 2006 ने कहा…

manish ji namaste,
smeer ji tak kavita pahunch chuki hogi shayad. waise maine bhi unke blog se mail address par mail kiya tha....
mai "vah kadamb ka ped----"(subhadra kumari chauhan)kavita doondh rahi thi.kya wo kanhi internet par hai? agar aap jaante ho to kripaya bataen

बेनामी ने कहा…

manish ji mai aapke janjeer me ek nayee kadee ke roop me jud raha hoo yaani ki naya pathak hoo.
maine bachapan me subhadra ji ki ek kavita padhee thee" maa wo kahakar bula rahee thi,mittee khakar aayee thi!
kuchha muha me kuchha liye hatha me mujhe khilane aayee thi!!"
ho sake to, please post kariyega.

Manish Kumar on नवंबर 12, 2006 ने कहा…

विनोद 'राहुल जी' स्वागत है आपका इस चिट्ठे पर । आपने बड़ी प्यारी कविता का उल्लेख किया है । मेरी नजरों से गुजरेगी तो जरूर प्रस्तुत करूँगा ।

बेनामी ने कहा…

rachna ji for "kadamb ka ped",try this www.hindigagan.com/jadoo/kavitayen/yehkadamb.htm

बेनामी ने कहा…

rachana can i please get the writer of maa khadi ki chadar

 

मेरी पसंदीदा किताबें...

सुवर्णलता
Freedom at Midnight
Aapka Bunti
Madhushala
कसप Kasap
Great Expectations
उर्दू की आख़िरी किताब
Shatranj Ke Khiladi
Bakul Katha
Raag Darbari
English, August: An Indian Story
Five Point Someone: What Not to Do at IIT
Mitro Marjani
Jharokhe
Mailaa Aanchal
Mrs Craddock
Mahabhoj
मुझे चाँद चाहिए Mujhe Chand Chahiye
Lolita
The Pakistani Bride: A Novel


Manish Kumar's favorite books »

स्पष्टीकरण

इस चिट्ठे का उद्देश्य अच्छे संगीत और साहित्य एवम्र उनसे जुड़े कुछ पहलुओं को अपने नज़रिए से विश्लेषित कर संगीत प्रेमी पाठकों तक पहुँचाना और लोकप्रिय बनाना है। इसी हेतु चिट्ठे पर संगीत और चित्रों का प्रयोग हुआ है। अगर इस चिट्ठे पर प्रकाशित चित्र, संगीत या अन्य किसी सामग्री से कॉपीराइट का उल्लंघन होता है तो कृपया सूचित करें। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

एक शाम मेरे नाम Copyright © 2009 Designed by Bie