जहाँ हो स्वतंत्रता का अपमान
कैसे होगा वो भारत महान ?
जिस बात पर बचपन से गर्व करते आए हैं कि हमारे देश में चाहे जो भी कमियाँ हो हमारे यहाँ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है । पर कुछ ब्लॉग्स को प्रतिबंधित करने के लिये लाखों लोगों के विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का हनन करने का जो तरीका सरकार ने अपनाया है, ना केवल वो बेहद निंदनीय है पर एक उदार लोकतांत्रिक छवि और परम्परा रखने वाले देश भारत के दामन में काला धब्बा है। मैं पूरी ब्लॉगर मंडली की ओर से सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस अविवेकपूर्ण फैसले को तुरंत वापस ले।
3 टिप्पणियाँ:
I agree with ur views..I am here on blogshere for just 5 months and it was a great plateform for me because otherwise i don't have much exposure....and in our society we have all kind of groups..education wise, status wise,money wise,cast wise and so on..i thought this was the place where nothing was such....i hope things will be well soon else people like me will be back to their shell....
बहुत दुःख हुआ जानकर।
Read a link - gives another aspect on this debate. Though I do not agree completely with the arguments provided.
http://worldnetdaily.com/news/article.asp?ARTICLE_ID=51177
एक टिप्पणी भेजें