वैसे तो झंकार बीट्स में अपने उम्दा संगीत की वजह से ये जोड़ी चर्चा में आई पर पिछले साल इनका सितारा तब चमका जब ए. आर. रहमान ने किन्हीं कारणों से 'ओम शांति ओम' का संगीत देने का विचार त्याग दिया और ये फिल्म विशाल शेखर की झोली में आ गिरी।
तो २१ वीं पायदान पर गीत है..आँखों में तेरी अजब सी.. जिसे लिखा जावेद अख्तर साहब ने । जावेद साहब की ये खूबी है कि वो अपने गीतों में बिना किसी क्लिष्टता के वो खूबसूरती ले आते हैं जो आम गीतों में नहीं मिलती। गीत का मुखड़ा तो प्यारा है ही
आँखों में तेरी अज़ब सी अज़ब सी अदाएँ हैं
दिल को बना दे जो पतंग
साँसे ये तेरी, वो हवाएँ हैं
और अंतरे में उनकी ये सोच भी खूब लगती है
तेरे साथ साथ ऍसा, कोई नूर आया है
चाँद तेरी रोशनी का हल्का सा इक साया है...
तो पहले देखिए अमानत अली खाँ को सारेगामा पर ये गीत गाते हुए साथ में दीपिका भी दिखेंगी अपनी खबसूरत आँखों को झपकाते हुए.
और फिर केके की आवाज़ में ये गीत सुनिए
इस संगीतमाला के पिछले गीत
- पायदान २२- तो फिर आओ.. मुझको सताओ गीत - सईद कादरी संगीत - प्रीतम चलचित्र - आवारापन
- पायदान २३- कसक उठी मेरे मन में पिया गीत-आनंद राज 'आनंद' संगीत-आनंद राज 'आनंद' चलचित्र छोड़ो ना यार
- पायदान २४ : झूम बराबर झूम... गीत-गुलज़ार संगीत-शंकर-अहसान-लॉए चलचित्र झूम बराबर झूम
- पायदान २५ : बस दीवानगी दीवानगी है.... गीत जावेद अख्तर संगीत विशाल- शेखर चलचित्र - ओम शांति ओम
8 टिप्पणियाँ:
ये गाना तो हमे बेहद पसंद है। संगीत भी कमाल का है।
Y gana wakai behat achcha hai aur music bhi behot achcha hai.
बढि़या है भाई । हफ्ते भर की अनुपस्थिति के बाद हम फिर हाजिर हैं । लगे रहिए हम सुन रहे हैं ।
मनीश जी ये गाना हमारे भी पंसदीदा गानों में से एक है, पर यहां पर ठीक से नहीं चल रहा
I think this would have been my No. 1 fav song of 2007! :)
Love the way K K has sung it so beautifully!
के के मेरे पसंदीदा गायकों में से हैं.
गाना तो अच्छा है वाकई..सुंदर रूमानी खयालातों से भरा... आप सबको पसंद आया जान कर खुशी हुई।
उर्वशी तुम्हारा ये first choice tha..hmmmm darasal jab ranking ki baat aati hai tab aksarah udaas gaanon ko tarjeh dete hain humara topper aankhein nam karne wala song hai.
अनीता जी गाना ना सुन पाने की शिकायत सिर्फ आपकी तरफ से आई है. मैंने फिर चेक किया इधर तो दिक्कत नहीं हो रही है। वैसे मैं आपकी request अभी तक पूरी नहीं कर पाया हूँ इसका खेद है।
एक टिप्पणी भेजें