शनिवार, मई 10, 2008

ख़ुमार-ए-गम है महकती फिज़ा में जीते हैं..तेरे ख़याल की आबो हवा में जीते हैं

पिछली पोस्ट में फिल्म लीला के गीत 'जाग के काटी सारी रैना..' को आपने सुना था। इसी फिल्म की एक ग़ज़ल हे जो मुझे बेहद प्रिय है। इसे गाया और संगीत दिया है जगजीत सिंह ने। अब संगीत में तो कुछ खास नयापन नहीं है पर इसके बोल जो गुलज़ार ने लिखे हैं लाज़वाब हैं। खासकर इसका मतला तो दिल खुश कर देता हैऔर मुझे इन पंक्तियों को गुनगुनाना बेहद पसंद है

ख़ुमार-ए-गम है महकती फिज़ा में जीते हैं
तेरे ख़याल की आबो हवा में जीते हैं


बड़े तपाक से मिलते हैं मिलने वाले मुझे
वो मेरे दोस्त हैं तेरी वफ़ा में जीते हैं

फ़िराक-ए-यार में साँसों को रोके रखते हैं
हर एक लमहा उतरती क़ज़ा में जीते हैं
फ़िराक-वियोग

और गुलज़ार हों और सपनों की बात ना हो ये कैसे हो सकता है। सपना भी कैसा... आधा अधूरा। अब अधूरे सपनों की वेदना तो हम सबने झेली है। इसलिए तो वे अपनी बात कुछ यूँ रखते हैं।

ना बात पूरी हुई थी कि रात टूट गई
अधूरे ख़ाब की आधी सजा में जीते हैं


तुम्हारी बातों में कोई मसीहा बसता है
हसीं लबों से बरसती शफ़ा में जीते हैं
शफ़ा- चमक , तन्दरुस्ती

तो आइए सुनें इस ग़ज़ल को


डिंपल कपाड़िया पर फिल्माए इस गीत को यू ट्यूब पर यहाँ देख सकते हैं।



लीला फिल्म की सीडी आप यहाँ से खरीद सकते हैं।
Related Posts with Thumbnails

9 टिप्पणियाँ:

राकेश जैन on मई 10, 2008 ने कहा…

khoobsurat ghazal ke lie bahut shukriya...

Udan Tashtari on मई 11, 2008 ने कहा…

बहुत सुन्दर!!! वाह वाह!!!

mamta on मई 11, 2008 ने कहा…

भाई मनीष जी आपके यहां हमे अनसुने गीत और गजल सुनने को मिलते है। इसके लिए आभार।

डॉ .अनुराग on मई 11, 2008 ने कहा…

manish you made my day today....

पारुल "पुखराज" on मई 11, 2008 ने कहा…

is jodi ki to baat hai! mazaa aa gayaa ..thx manish

Abhishek Ojha on मई 11, 2008 ने कहा…

एक बार फिर से... बहुत खूब.

कंचन सिंह चौहान on मई 12, 2008 ने कहा…

ख़ुमार-ए-गम है महकती फिज़ा में जीते हैं
तेरे ख़याल की आबो हवा में जीते हैं

बड़े तपाक से मिलते हैं मिलने वाले मुझे
वो मेरे दोस्त हैं तेरी वफ़ा में जीते हैं

ना बात पूरी हुई थी कि रात टूट गई
अधूरे ख़ाब की आधी सजा में जीते हैं

तुम्हारी बातों में कोई मसीहा बसता है
हसीं लबों से बरसती शफ़ा में जीते हैं

kya baat hai... !

अमिताभ मीत on मई 12, 2008 ने कहा…

वाह भाई. इतनी अच्छी ग़ज़ल एक मुद्दत बाद सुनने को मिली. कोई शब्द नहीं...... बस ग़ज़ब. कमाल.

बेनामी ने कहा…

Aaj aise hi net surfing karte karte aapka blog mila... aur usme yeh gazal jo mujhe had se jayada pasand hai..
"tumhari baatoin mein koi maseeha basta hai...
haseeie labo se barasti shafa mein jeete hai.

Bahut hi accha tareeka hai apne shauk/pasand jo is bhagti daudti zindgi mein zinda rakhne ki.

Shubheccha,
-N

 

मेरी पसंदीदा किताबें...

सुवर्णलता
Freedom at Midnight
Aapka Bunti
Madhushala
कसप Kasap
Great Expectations
उर्दू की आख़िरी किताब
Shatranj Ke Khiladi
Bakul Katha
Raag Darbari
English, August: An Indian Story
Five Point Someone: What Not to Do at IIT
Mitro Marjani
Jharokhe
Mailaa Aanchal
Mrs Craddock
Mahabhoj
मुझे चाँद चाहिए Mujhe Chand Chahiye
Lolita
The Pakistani Bride: A Novel


Manish Kumar's favorite books »

स्पष्टीकरण

इस चिट्ठे का उद्देश्य अच्छे संगीत और साहित्य एवम्र उनसे जुड़े कुछ पहलुओं को अपने नज़रिए से विश्लेषित कर संगीत प्रेमी पाठकों तक पहुँचाना और लोकप्रिय बनाना है। इसी हेतु चिट्ठे पर संगीत और चित्रों का प्रयोग हुआ है। अगर इस चिट्ठे पर प्रकाशित चित्र, संगीत या अन्य किसी सामग्री से कॉपीराइट का उल्लंघन होता है तो कृपया सूचित करें। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

एक शाम मेरे नाम Copyright © 2009 Designed by Bie