हफ्ते का आखिरी दिन यानि रविवार। एक ऍसा दिन जब हमारे यहाँ सुबह की शुरुआत दस बजे से पहले नहीं होती। यानि घर के सारे लोग पूरे हफ्ते की थकान इसी दिन निकालते हैं। पर ब्लागिंग जो न करवाए सो अब सुबह के अनलिमिटेड घंटों का प्रयोग करने के लिए यही दिन मिलता है। और जब आज उठ ही गए हैं तो सोचा कि क्यूँ ना आप सब को एक हल्का फुल्का प्यारा सा गीत ही सुनवा दिया जाए।
ये गीत है फिल्म 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' का जिसके एक गीत हल्के हल्के रंग छलके ने पिछले साल की मेरी वार्षिक संगीतमाला में अपनी जगह बनाई थी। पर इसी फिल्म के एक और नग्मे को मैं समय रहते सुन नहीं पाया था। बाद में जब भी इसे सुना मन को हल्का फुल्का महसूस किया। और इसका मुख्य श्रेय मैं संगीतकार विशाल शेखर और गायिका श्रेया घोषाल को देना चाहता हूँ। एक खूबसूरत धुन और उस पर श्रेया की इतनी सुरीली आवाज सामान्य शब्दों में भी मोहब्बत से लबरेज एक खुशनुमा अहसास पैदा कर देती है।
तो आइए सुनें श्रेया और शान के गाए इस गीत को जिसकी शब्द रचना की है जावेद अख्तर साहब ने..
जाने है वो कहाँ, जिसको ढूँढती है नज़र
मैं ये दिल मैं ये जाँ, दे दूँ वो मिले जो अगर
हर पल वो चेहरा, रहता है इन आँखों में
जिसे मैंने नहीं देखा, पर देखा है ख्वाबों में
पाउँगी कहाँ मैं उसको, ये तो ना जानूँ
पर कहता है दिल मेरा
संग मेरे वो बोलेगा
चुपके से वो बोलेगा
देखो मुझे....
जाने है वो कहाँ........ अगर
खोया खोया सा कबसे फिरता था मैं राहों में
तुम्हें कहीं मैं छुपाऊँ तो भर लूँ इन बाहों में
मिलोगी मुझे तुम इक दिन, मुझको यकीं था
हम आज ही मिल गए
सच कर दो मेरा सपना
तुम ही तो ज़रा अपना
कह दो मुझे...
जाने है वो कहाँ........ अगर
साल्ज़बर्ग : मोत्ज़ार्ट की भूमि पर जब गूँजी बारिश की सरगम Scenic Lake
District of Salzburg
-
जाड़ों की भली धूप का आनंद पिछले दो हफ्तों से उठा रहे थे कि अचानक उत्तर भारत
की बर्फबारी के बाद खिसकते खिसकते बादलों का झुंड यहाँ आ ही गया। धूप तो गई
ही, ठं...
5 वर्ष पहले
13 टिप्पणियाँ:
आनन्द आ गया, मनीष भाई...वाह!! क्या प्रस्तुति है!!
श्रेया घोषाल आज बौलीवुड का सबसे मधुर महिला स्वर हैं. बढ़िया पोस्ट के लिए आभार.
मनीष जी,
श्रेया जी मेरी प्रिय गायिका हाँ. उनकी आवाज मैं और भी गीत यहाँ सुनवाएं. आभार.
बहुत बढिया!! आभार।
बहुत सुंदर है यह ..इसको सुनवाने का शुक्रिया
पढ़ कर ही आनंद उठा रहा हूँ. मनीष भाई मौका मिला तो प्लेयर पर जरूर सुनूँगा.
श्रेया घोषाल ने हाल के दिनों में कमाल के गाने गाये हैं. अच्छी प्रस्तुति.
श्रेया की आवाज़ हमेँ भी बहुत पसँद है शुक्रिया इस गीत का !
WAH! REALLY YOU ARE GIVING AS REFINED MATERIAL FOR OUR SOUL ENRICHMENT. THANKS FROM THE CORE OF HEART.
RAMESH SACHDEVA
HARYANA PUBLIC SCHOOL, MANDI DABWALI (HARYANA)
मधुर , मनोहर ,अतीव सुन्दर । पुरुष स्वर भी बताइए ,किसका है?
shukriya manish.....is geet ko sunvaane ke liye..
ये गीत उतना चला नहीं लेकिन बहुत सुन्दर गीत है....
@Afloo Bhai Post mein likha hai shayad highlight nahin kiya isliye aapse miss ho gaya hoga. Shaan ne gaya hai ise shreya ke sath
एक टिप्पणी भेजें