ख्वाहिशों की चिता में अगर आग लग जाए तो क्या होगा ? सारे अरमान राख ही तो हो जाएँगे । पर उस राख के बीच सुलगती हल्की सी चिंगारी को कोई नाउम्मीद कैसे करे ? उसे तो हमेशा ही आशा रहती है हवा के एक झोंके की जो शायद कभी उस चिंगारी को धधकती ज्वाला का रूप दे जाए।
कुछ ऍसे ही अहसास जगा जाता है लता जी का गाया ये गीत ...
मुखड़े के पहले रहमान जिस धुन से इस गीत का आगाज़ करते हैं वो पूरे गीत की उदासी को अपने में समाहित करती सी चलती है। और इंटरल्यूड्स में दिया गया संगीत इस मायूसी को हम तक बहा कर ले आता है।
वहीं दमित संकुचित इच्छाओं को जावेद अख्तर जब इस ढ़ंग से उभारते हैं
दिल में इक परछाई है लहराई सी
आरज़ू मेरी है इक अंगड़ाई सी
इक तमन्ना है कहीं शरमाई सी
तो मन वाह वाह किए बिना नही रह पाता !
तो आइए सुनें रहमान, जावेद और लता जी का ये सम्मिलित शानदार प्रयास
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
कोई तो आता फिर से कभी इनको जगाने
मुखड़े के पहले रहमान जिस धुन से इस गीत का आगाज़ करते हैं वो पूरे गीत की उदासी को अपने में समाहित करती सी चलती है। और इंटरल्यूड्स में दिया गया संगीत इस मायूसी को हम तक बहा कर ले आता है।
वहीं दमित संकुचित इच्छाओं को जावेद अख्तर जब इस ढ़ंग से उभारते हैं
दिल में इक परछाई है लहराई सी
आरज़ू मेरी है इक अंगड़ाई सी
इक तमन्ना है कहीं शरमाई सी
तो मन वाह वाह किए बिना नही रह पाता !
तो आइए सुनें रहमान, जावेद और लता जी का ये सम्मिलित शानदार प्रयास
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
कोई तो आता फिर से कभी इनको जगाने
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
साँस भी लेती हैं जो कठपुतलियाँ
उनकी भी थामें हैं कोई डोरियाँ
आँसुओं में भीगी ये खामोशियाँ
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
दिल में इक परछाई है लहराई सी
आरज़ू मेरी है इक अंगड़ाई सी
इक तमन्ना है कहीं शरमाई सी
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
सो गए हैं खो गए हैं दिल के अफसाने
10 टिप्पणियाँ:
इस गाने के बोल बहुत ही सुंदर हैं ..सुनवाने के शुक्रिया
सच कहूं तो ये गाना पहले इतने ध्यान से कभी नहीं सुना था जितना अब सुनूंगा.
बेहतरीन प्रस्तुति के लिये बधाई स्वीकारें
ओह..ये गाना तो मुझे भी बेहद पसंद है!शुक्रिया सुनवाने के लिए!
Wah Wah
मनमोहक.
बहुत खूब !
abhi abhi suna...Lata ji ki awaz ke sath zaved ke shabda waqai bahut hi khoobsurat....! suna to tha par dhyan se nahi..!
bahut hi sundar geet hai..
Manishbhai
Very well done.
Thanx.
-Harshad Jangla
Atlanta, USA
खूबसूरत!
एक टिप्पणी भेजें