अप्रैल 2006 में जब हिंदी ब्लागिंग शुरु की थी तब पहले नौ महिनों में ये संख्या ५००० के करीब थी में थी जैसा कि आप नीचे के ग्राफ से देख सकते हैं। विगत दो वर्षों में ये संख्या उत्तरोत्तर बढ़ी है और ऍसा संभव हुआ है हिंदी ब्लागिंग के विस्तार और सर्च इंजनों की उपलब्धता की वज़ह से।
जहाँ हिंदी चिट्ठे की पाठक संख्या में वृद्धि हुई है वहीं मेरा रोमन हिंदी चिट्ठा में पिछले दो सालों के आँकड़ों में कोई खास फर्क नहीं आया है। पर आज भी रोमन हिंदी संस्करण Ek Shaam Mere Naam को पढ़ने वालों की संख्या (१८६००० पेज लोड्स और १२५००० यूनिक विजिटर) इस चिट्ठे से कहीं ज्यादा है और वो भी तब जब कि इसके अधिकांश पाठक सर्च इंजन से ही वहाँ पहुँचते हैं। ये बात जरूर है कि दोनों चिट्ठों की पेजलोड्स संख्या के अंतर में निरंतर कमी आ रही है। इसकी वज़ह ये है कि अब लोग हिंदी के सर्च इंजनों का भी इस्तेमाल करने लगे हैं।
पर एक बात में हिंदी संस्करण अपने रोमन हिंदी संस्करण से आगे निकला है तो वो है सब्सक्राइबर संख्या। गौर करने की बात है कि मैंने हिंदी ब्लॉग पर ये सुविधा रोमन हिंदी संस्करण से काफी बाद में शुरु की थी। आज के दिन में हिंदी और रोमन संस्करण को मिलाकर करीब ४५० सब्सक्राइबर हैं जो कि एक एकल हिंदी चिट्ठे के लिए आपार हर्ष की बात है। पिछले साल मैंने इस चिट्ठे पर विषयों की एकरूपता बनाए रखने के लिए अपने यात्रा वृत्तांतों को मुसाफ़िर हूँ यारों पर प्रस्तुत करना शुरु कर दिया है जो आप में से कईयों के लिए सुविधाजनक रहा होगा।
पिछले तीन चार सालों से ब्लागिंग से जुड़ी मेरी प्रतिबद्धता इसीलिए रही है क्यूँकि इसने ना केवल मुझे अपनी रुचियों से जुड़े रहने का मौका दिया है बल्कि उन्हें अपने पाठको से (जिनका एक बड़ा हिस्सा ब्लागिंग जगत के बाहर से आता है) बाँटकर मैंने उनका स्नेह भी अर्जित किया है । आशा है कि आने वाले वर्षों में भी आप सभी ये स्नेह बनाए रखेंगे ताकि संगीत और साहित्य जो इस चिट्ठे के दो मजबूत आधार स्तंभ हैं के माध्यम से आपसे विचारों का आदान प्रदान चलता रहे।
24 टिप्पणियाँ:
अभी एक लाख अब करोड़ पूरा करे. शुभकामना
aap isi tarah agay badhte rahen shubhkaamnaayen
bahut bahut badhai...aap yu hi records banate rahe aur ham mugdha ho kar taliya bajaate rahe
bahut bahut badhaiyaa !
jald hi ek carore bhi pura kare
isase yah baat to siddh hoti hai ki aaj bhi logo kaa deshprem kam nahi hua hai
Rimzim Computer
बहुत बहुत बधाई जी आपको ...
बधाई! बधाई !
और पार्टी कब?
Badhai Mitrawar.....
महेंद्र जी की वाणी को भगवान सत्य करें, बधाई
बधाई हो भाई. ये "1" के आगे इतने "0" हैं .... कितने हुए ... बहरहाल ? जितना भी हुआ .. बहुत ज्यादा है ये समझ में आया मुझ कमअक्ल को. बाप रे बाप.
Keep it up Boss.
अरे भाई मनीष...........ये तो कमाल हो गया......धोती फाड़ कर रूमाल हो गया............एक लाखवीं पोस्ट पर मेरी बधाई.....मैं तो आज ही आया यहाँ पर.....मुझे मालूम ही नहीं था ना कि..............खैर...........रांची में कहाँ से हो ये तो बधाई.......कहीं तुम मेरे पड़ोसी ही ना निकल जाओ भाई......अगर फुर्सत में रहो तो आओ ना कभी आकर खेले हम प्यार की लडाई......!!राजीव थेपडा.......रांची 9934305251
congratulations
Just a different comment though. Have you watched the recent bollywood movie " chandani chowk to china"?
http://www.youtube.com/watch?v=NVBQikG3GoA&eurl=http://dautari.org/
बधाई हो मनीष
मज़ा आ गया आंकड़े देखकर ।
लगे रहो ।
बहुत बहुत बधाई
Regards
बधाई मनीष भाई... मैं तो यही कहूँगा की आपकी मेहनत रंग लाई...
congratulations!! the number is huge indeed but what is more important is 'samanya junta" like me can relate to literature and music through your informative blog posts in simple language...
All The Very Best for Future....
लखपति बनने की बधाई करोडपति बनने की शुभकामनाएं और अरबपति बनाने की कामना
निसंदेह आप इसके हक़दार है.....बधाई
congrats!!many more milestones to reach :) happy journey.
लखपति बनने की बधाई
हार्दिक शुभकामनाएं !
आप सभी की शुभकामनाओं का अतिशय धन्यवाद !
भूत भाई मैं राँची में मै SAIL की कॉलोनी में रहता हूँ। आप किधर रहते हैं ?
bahut-bahut badhai,ye toh wahi baat hui''
bhavukta angur lata se khinch kalpana ki hala,
kabhi na kan bhar khali hoga lakh piye do lakh piye;
pathakgun hain pinewale
pustak meri madhushala
Manish
MERI BADHAI SWEEKAR KAR LEN. BAHUT ACHHA LAGA.
ISSE BHEE AAGE JANA HAI.
SHUBHKAMNAYEN,
AAPKA KOI,
--
VINOD KUMAR SHUKLA
AGM(FPM)
BHEL,BHOPAL
एक टिप्पणी भेजें