शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2010

वार्षिक संगीतमाला 2009 :पॉयदान संख्या 15 - धूप खिली जिस्म गरम सा है, सूरज यहीं ये भरम सा है..

फिल्म जगत में बहुत से तो नहीं, पर कुछ पटकथा लेखक जरूर हुए हैं जिन्होंने बतौर गीतकार भी नाम कमाया है। गुलज़ार से तो हम सब वाकिफ़ हैं ही। जावेद साहब ने भी सलीम के साथ कई यादगार पटकथाएँ लिखी पर अपने गीतकार वाले रोल में तभी आए जब पटकथा लेखन का काम उन्होंने छोड़ दिया।

आज के संगीत परिदृश्य में एक ऐसा ही एक युवा गीतकार है जिसने बतौर पटकथा लेखक भी उतना ही नाम कमाया है। चक दे इंडिया जैसी पटकथा से चर्चित हुए जयदीप साहनी ने तुझमें रब दिखता है... जैसे गीत की रचना भी की है। आज इस साल वार्षिक संगीतमाला की १५ वीं पॉयदान पर पहली बार पदार्पित हुए हैं वो संगीतकार सलीम सुलेमान की जोड़ी के साथ।


जयदीप द्वारा लिखे इस गीत के बोलों में एक दार्शनिकता है जो सलीम सुलेमान के शांत बहते संगीत में उभर कर सामने आती है।

पंखों को हवा ज़रा सी लगने दो
दिल बोले सोया था अब जगने दो
दिल दिल में है दिल की तमन्ना सो
..चलो जरा सी तपने दो
उड़ने दो ...उड़ने दो ...
हवा ज़रा सी लगने दो.... दो
सोया था अब जगने दो
पंखों को हवा ज़रा सी लगने दो


वैसे भी हम सभी उड़ना ही तो चाहते हैं या उड़ नहीं भी पाते तो उसका स्वप्न जरूर देखते हैं। चाहे वो कामयाबी की उड़ान हो या सुखों के लोक में हमेशा विचरने की चाह। पर जयदीप लक्ष्य की सोच कर उड़ान भरने का संदेश इस गीत से नहीं देते। वो रुक कर, सँभल कर उड़ान भरने को तो कहते हैं पर साथ ही ये कहना भी नहीं भूलते कि एक बार सही उड़ान भर कर भटकना भी जरूरी है। सुलझाव भरी जिंदगी की उम्मीद करने के पहले बिखराव का सामना करने की क्षमता लाना जरूरी है।

धूप खिली जिस्म गरम सा है
सूरज यहीं ये भरम सा है
बिखरी हुई राहें हजारों सुनो
थामो कोई फिर भटकने दो
उड़ने दो ...उड़ने दो ...
हवा ज़रा सी लगने दो.... दो
सोया था अब जगने दो
पंखों को हवा ज़रा सी लगने दो



दिल की पतंग चलो दिखाती है
ढील तो दो देखो कहाँ पे जाती है
उलझे नहीं तो कैसे सुलझोगे
बिखरे नहीं तो कैसे निखरोगे

उड़ने दो ....उड़ने दो
हवा ज़रा सी लगने दो.... दो
सोया था अब जगने दो
पंखों को हवा ज़रा सी लगने दो

सलीम सुलेमान ने गिटार की मधुर धुन के साथ गीत का आगाज़ किया है। सलीम मर्चेंट अपनी गायिकी से चक दे इंडिया ,फैशन, कुर्बान आदि फिल्मों में पहले ही प्रभावित कर चुके हैं। उनके स्वर की मुलायमियत गीत के मूड के साथ खूब फबती है।

तो आइए सुनें सलीम का गाया फिल्म रॉकेट सिंह का ये गीत



Related Posts with Thumbnails

8 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari on फ़रवरी 05, 2010 ने कहा…

बहुत उम्दा गीत...सही चयन..जारी रहें.

रंजना on फ़रवरी 06, 2010 ने कहा…

फिल्म "रॉकेट सिंह" मुझे इतनी अच्छी लगी थी की कह नहीं सकती.....
इस फिल्म को देखने से पूर्व रणबीर कपूर मुझे बुतरू सा लगता था..लगता था,बड़े घरों के ये जमीन से कटे बच्चे बस सूँ सां वाला एक्टिंग कर सकते हैं,गंभीर अभिनय इनके वश की नहीं....पर इस फिल्म ने मेरी यह धारणा पूरी तरह ध्वस्त कर दी...

यदि कहानी अच्छी हो तो बिना किसी ताम झाम के भी वह दर्शक को अभिभूत कर सकती है,ऐसी फिल्मे यही सिद्ध करती हैं..
और यह गीत न ही कहानी को गति देती है बल्कि कानो और ह्रदय को सहजता से स्पर्श करती है...

बहुत बहुत आभार इस पोस्ट के लिए...

Manish Kumar on फ़रवरी 06, 2010 ने कहा…

रंजना जी..मेरे जान पहचान वालों में जिसने भी ये फिल्म देखी इसकी तारीफ की है पर मैं अब तक देख नहीं पाया हूँ।

Priyank Jain on फ़रवरी 07, 2010 ने कहा…

Manishji,Robert Frost ki ek kavita hai 'The Road Not Taken',ek vakya me kahoon to ispasht karti hai ki hum sabhi us raste ko chunne se darte hain jis par kam chala gaya hai ya nahi hi chala gaya hai to phir bhatkna raha hi nahi.
Robin Sharma ki kitaab 'Leadership Wisdom' me ek vratant hai ki naye prayaasoon se darna bilkul waisa hai jaisa kisi kaidi ko riha kiya jaye aur wo duniya ke dar se wapas jail me jana chahe.
Jaydeep sahab ke lahrate shaboon aur janaab Saleem ki behkati-si gayki ne to halat kati patang-si kardi hai,geet sunte-sunte hawaoon sang bahne lagte hain,dheel hi dheel aue manmohak bhatkaw....
AABHAR

Manish Kumar on फ़रवरी 08, 2010 ने कहा…

प्रियंक बहुत अच्छा लगा कि आपने इस गीत की भावनाओं के मद्देनज़र राबर्ट फ्रास्ट की कविता और राबिन शर्मा की किताब का उल्लेख किया। फ्रास्ट की उस कविता को शायद अर्सा पहले पढ़ा था पर अब भूल गया हूँ। अब आपने याद दिलाया है तो फिर पढ़ने की उत्सुकता जाग उठी है। नेट पे खोजता हूँ।

Himanshu Pandey on फ़रवरी 09, 2010 ने कहा…

गीत सुन्दर जितना है उतनी ही सुन्दर उस गीत को खोलती आपकी प्रस्तुति । गायकी तो सुन्दर है ही ।

रॉकेट सिंह हमने भी नहीं देखी ! देखनी होगी ।
प्रविष्टि का आभार ।

गौतम राजऋषि on फ़रवरी 14, 2010 ने कहा…

सचमुच आप ल्रिक्स को कितनी गहराई से पकड़ते हो ना?

आज दिन भर की बातचीत और दो कप कौफी पर्याप्त नहीं थी आपके सब किस्से समेटने को। फिर से बैठना पड़ेगा एक बार।

Manish Kumar on फ़रवरी 15, 2010 ने कहा…

हिमांशु मेरे इस प्रयास को पसंद करने के लिए धन्यवाद !

गौतम किस्से तो आपसे भी कितने सुनने रह गए। आपकी पसंदीदा ग़ज़लों के बारे में भी जानना था और कुछ को तो आपसे सुनना भी था। वैसे मोना की पिक्चर कैसी लगी ?

 

मेरी पसंदीदा किताबें...

सुवर्णलता
Freedom at Midnight
Aapka Bunti
Madhushala
कसप Kasap
Great Expectations
उर्दू की आख़िरी किताब
Shatranj Ke Khiladi
Bakul Katha
Raag Darbari
English, August: An Indian Story
Five Point Someone: What Not to Do at IIT
Mitro Marjani
Jharokhe
Mailaa Aanchal
Mrs Craddock
Mahabhoj
मुझे चाँद चाहिए Mujhe Chand Chahiye
Lolita
The Pakistani Bride: A Novel


Manish Kumar's favorite books »

स्पष्टीकरण

इस चिट्ठे का उद्देश्य अच्छे संगीत और साहित्य एवम्र उनसे जुड़े कुछ पहलुओं को अपने नज़रिए से विश्लेषित कर संगीत प्रेमी पाठकों तक पहुँचाना और लोकप्रिय बनाना है। इसी हेतु चिट्ठे पर संगीत और चित्रों का प्रयोग हुआ है। अगर इस चिट्ठे पर प्रकाशित चित्र, संगीत या अन्य किसी सामग्री से कॉपीराइट का उल्लंघन होता है तो कृपया सूचित करें। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

एक शाम मेरे नाम Copyright © 2009 Designed by Bie