सबसे पहले जिक्र करना चाहूँगा मैं फिल्म सुनो ना के इस गीत का। एक अविवाहित माँ की कहानी कहती इस फिल्म का एक गीत अंतरा चौधरी ने गाया है और मुखड़ा सुनते ही दिल गीत की मायूसी में डूब सा जाया करता है। वैसे ये जानना मेरे लिए सुखद रहा कि अंतरा मशहूर संगीतकार सलिल चौधरी की पुत्री हैं।
जिंदगी उलझनों से भरी है
अजनबी हैं सफ़र की राहें
हमसफ़र थे जो कल तक हमारे
फेर ली हैं उन्हीं ने निगाहें...
मायूसी की बात करें तो फिल्म रेडिओ में हीमेश रेशमिया और श्रेया घोषाल का गाया ये गीत भी हीमेश के नए अंदाज़ और संगीत में चुटकियों के प्रयोग के लिए बार बार सुनने योग्य है
कोई ना कोई चाहे, कोई ना कोई चाहे
हमसफ़र जिंदगी ऐ
बहुत अकेले जी चुके हैं
थक के तनहा अब रुके हैं
कह रही आवारगी ये, कोई ना कोई चाहे
इसी फिल्म का एक और गीत का मुखड़ा पिया जैसे लाडू मोती चूर वाले मनवा में फूटे हूक..... जिसे हीमेश के साथ रेखा भारद्वाज ने गाया है भी खासा आकर्षित करता है।
वैसे तो फिल्म न्यूयार्क का गीत है जुनून.... पिछले साल काफी बजा पर इसी फिल्म का एक और गीत मेरी लिस्ट में लगभग आते आते रह गया था। इसे मोहित चौहान ने गाया था अपनी उसी खास शैली में
हूँ ऊ ऊँ.................हूँ ऊ ऊँ
तूने जो ना कहा मैं वो सुनता रहा
खामख्वाह, बेवज़ह ख़्वाब बुनता रहा
हूँ ऊ ऊँ.................हूँ ऊ ऊँ
जाने किस की हमें लग गई है नज़र
इस शहर में ना अपना ठिकाना रहा....
शिल्पा राव का फिल्म पा में गाया मुड़ी मुड़ी इत्तिफाक से ....में स्वानंद किरकिरे का छोटे छोटे शब्दों द्वारा किया गया गीत संयोजन कमाल लगता है।
इसी फिल्म में अमिताभ बच्चन का गाया मेरी माँ तेरी है मेरे पा .....भी आँखे नम करने की काबिलियत रखता है पर अगर साल के बेहतरीन बाल गीत को चुनना हो तो मैं फिल्म सुनो ना में अपूर्वा के गाए गीत को ही चुनूँगा...
मेरी अम्मा सुनो मेरा कहना, लगे अप्पा बिना सब सूना
मुझे बातों से ना बहलाओ,जाओ अप्पा कहीं से लाओ
मान भी जाओ ये ज़िद मेरी,और करो ना अब तुम देरी
तुमसे रूठूँगा मैं वर्ना..........
सूफी गीतों में दिल्ली 6 का अर्जियाँ सारी.... जहाँ सबसे प्रभावशाली रहा वहीं कुर्बान का अली मौला.... भी कर्णप्रिय रहा। रोमांटिक गीतों में कुर्बान फिल्म में सोनू निगम 'शुक्र अल्लाह...' और फिल्म तेरे बिन में शान और श्रेया का गाया 'तेरे बिन कहाँ हमसे जिया जाएगा....' भी उल्लेखनीय रहे। एक झलक सुनिए
और आखिर में वो गीत जिसकी शुरुआती धुन मुझे बेहद पसंद है और इसे बनाने वाले हैं विशाल भारद्वाज। फिल्म और गीत तो आप पहचान ही गए होंगे..
थोड़े भीगे भीगे से थोड़े नम हैं हम,
कल से सोए वोए भी तो कम हैं हम
है ना ये पंक्तियाँ आपके दिल से जुड़ी हुईं..क्यूँ ना हो आखिर आप भी तो एक ब्लॉगर ठहरे...:)
6 टिप्पणियाँ:
भले ही न आ पाये संगीतमाला में, मगर हैं बहुत प्यारे प्यारे मनभावन गीत!!
कुछ और अच्छे गीत..वैसे कुर्बान का या अली भी सूफ़ी गीतों की परम्परा मे एक अच्छा गीत था..मगर फ़िल्म के पिट जाने का नुकसान उठाना पड़ा..
हाँ अपूर्व पोस्ट में मैंने कुर्बान के उस गीत अली मौला का जिक्र किया है। सलीम मर्चेंट की आवाज़ बहुत प्यारी लगी है उस नग्मे में।
इन गानों में 'मुड़ी-मुड़ी' और 'थोड़े भीगे-भीगे' बहुत पसंद है मुझे.
हाँ, इस पोस्ट से बहुतों की जिज्ञासाएं और कुछ जरूरतें पूरी हो गयी होंगी !
कुछ और भी सुन्दर गीत उल्लिखित हो गये यहाँ !
आभार । आगत-द्वय प्रतीक्षित !
ये फ़ेहरिश्त देकर अच्छा किया मनीष जी...मेरी कुछ शिकायतें कम हुई।
एक टिप्पणी भेजें