ज़िदगी का पहिया हौले हौले बढ़ रहा है। त्योहारों का वक़्त आ गया है। पर इसमें नया क्या है? पिछले साल भी तो आया था। पता नहीं क्यूँ जैसे -जैसे उम्र बीतती है अगला साल बड़ा जल्दी आ गया लगता है। वक़्त की दौड़ के साथ जीवन में भी कुछ बदलाव आता रहे तो साल का यूँ गुजर जाना उतना अनायास नहीं लगता। पर समय के सापेक्ष क्या बदल रहा है ......शहर, राज्य , देश या अपनी रोज़मर्रा की ज़िदगी..कुछ भी तो नही..
ऐसी भावनाएँ मन में अवसाद ही भरती हैं। और ये अवसाद कुछ नया करने के हमारे जज़्बे की आग पर पानी डालता रहता है। पर हमारे भीतर की ये आग बुझ जाए तो जीवन पहले से और बोझिल हो जाएगा और हम अवसाद के इस कुचक्र में फँसते चले जाएँगे। इसलिए आप जब भी इन भावनाओं की गिरफ़्त में पड़ें, कोशिश करें जल्द ही उनसे बाहर निकलने की। आप पूछेंगे कैसे? तो मेरा फलसफ़ा तो बस इतना है _धनात्मक सोच वाले व्यक्तियों के बीच रहकर, .अच्छी किताबें पढ़कर, या फिर प्रेरणादायक संगीत सुनकर। तो चलिए कुछ ऐसा जादू जगाता संगीत ही सुन लिया जाए
आज जिन दो गीतों की बात मैं करने जा रहा हूँ उसे गाया है आयरलैंड की सुप्रसिद्ध गायिका इन्या (Enya) ने। शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त इन्या (Enya) ने ये गीत फिल्म लार्ड आफ दि रिंग (Lord of the Rings) के लिए रिकार्ड किया था।
अपनी क़ाबिलियत पर विश्वास जागृत कराता ये गीत मन में एक नई आशा का संचार करता है। इन्या की थरथराती आवाज़ का कंपन आपके हृदय के कोने कोने तक होता महसूस होता है। तो देखिए इन्या क्या कहती हैं अपने इस गीत के ज़रिए
May it be an evening star
Shines down upon you
May it be when darkness falls
Your heart will be true
You walk a lonely road
Oh! How far you are from home
जि़दगी के इस सफ़र में तुम कितनी दूर अकेले ही निकल आए हो। आगे की राह आसान नहीं है। लगता है अँधेरा आने वाला ही है। पर जब वो अँधेरा तुम पर मँडराए तो यही प्रार्थना है कि तुम्हारा हृदय पवित्र और सच्चा रहे। जीवन की उस स्याह शाम में चमकते तारों का प्रकाश तुम्हारा मार्गदर्शन कर सके।
Mornie utúlië (darkness comes)
Believe and you will find your way
Mornie alantië (darkness has fallen)
A promise lives within you now
अँधेरा आ गया। घबराओ मत तुम अपना रास्ता पा लोगे। अँधेरा और घनेरा हो चुका है। पर तुमने भी ठान लिया है कि इस अँधेरे से बाहर निकल कर ही रहोगे।
May it be the shadows call
Will fly away
May it be your journey on
To light the day
When the night is overcome
You may rise to find the sun
जीवन में आती ये परछाइयाँ जल्द ही छिटक जाएँगी। पथ से डिगो नहीं चलते रहो। वो क्षण दूर नहीं जब तुम रात्रि की इस कालिमा को चीरते हुए सूर्य का उज्ज्वल प्रकाश देखोगे।
Mornie utúlië (darkness comes)
Believe and you will find your way
Mornie alantië (darkness has fallen)
A promise lives within you now
A promise lives within you now...
इन्या को अपने इस गीत के लिए गोल्डन ग्लोब और एकॉडमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था। वैसे इन्या के बारे में गर आप कुछ और जानना चाहें तो उनके उनके जालपृष्ठ पर जा सकते हैं। अब इन्या की बात हो ही रही है तो क्यूँ ना आपको उनके दूसरे बेहद मशहूर गीत को सुनवाता चलूँ। इस गीत में बड़े प्यारे और सहज बोलों में गायिका ने ये कहना चाहा है कि वक़्त हमारे जीवन रूपी सफ़र के विभिन्न पड़ावों पर कितने अनुत्तरित प्रश्नों के जवाब बस यूँ ही रखकर आगे बढ़ जाता है और हम अचंभित से उसकी महिमा देखते रह जाते हैं।
Who can say
where the road goes
where the day flows
only time...
And who can say
if your love grows
as your heart chose
only time.....
Who can say
why your heart sighs
as your love flies
only time...
And who can say
why your heart cries
when your love lies
only time....
Who can say
when the roads meet
that love might be
in your heart
And who can say
when the day sleeps
if the night keeps
all your heart
Night keeps all your heart
Who can say
if your love grows
as your heart chose
only time
And who can say
where the road goes
where the day flows
only time
Who knows - only time
Who knows - only time
था ना ये प्यारा सा नग्मा कितने मासूम सवाल करता हुआ और जवाब सारे समय पर छोड़ता हुआ। तो समय के इस चक्र को चलते रहने दें पर अँधेरे की चादरों के बीच अपनी क्रियाशीलता के माध्यम से उम्मीद की किरणों का अलख जगाए रखें । और हाँ अगर इन्या की आवाज़ ने आपको भी मेरी तरह प्रभावित किया हो तो उनका नया एलबम बेस्ट आफ इन्या (Best of Enya) खरीदना ना भूलें...
ऐसी भावनाएँ मन में अवसाद ही भरती हैं। और ये अवसाद कुछ नया करने के हमारे जज़्बे की आग पर पानी डालता रहता है। पर हमारे भीतर की ये आग बुझ जाए तो जीवन पहले से और बोझिल हो जाएगा और हम अवसाद के इस कुचक्र में फँसते चले जाएँगे। इसलिए आप जब भी इन भावनाओं की गिरफ़्त में पड़ें, कोशिश करें जल्द ही उनसे बाहर निकलने की। आप पूछेंगे कैसे? तो मेरा फलसफ़ा तो बस इतना है _धनात्मक सोच वाले व्यक्तियों के बीच रहकर, .अच्छी किताबें पढ़कर, या फिर प्रेरणादायक संगीत सुनकर। तो चलिए कुछ ऐसा जादू जगाता संगीत ही सुन लिया जाए
आज जिन दो गीतों की बात मैं करने जा रहा हूँ उसे गाया है आयरलैंड की सुप्रसिद्ध गायिका इन्या (Enya) ने। शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त इन्या (Enya) ने ये गीत फिल्म लार्ड आफ दि रिंग (Lord of the Rings) के लिए रिकार्ड किया था।
अपनी क़ाबिलियत पर विश्वास जागृत कराता ये गीत मन में एक नई आशा का संचार करता है। इन्या की थरथराती आवाज़ का कंपन आपके हृदय के कोने कोने तक होता महसूस होता है। तो देखिए इन्या क्या कहती हैं अपने इस गीत के ज़रिए
May it be an evening star
Shines down upon you
May it be when darkness falls
Your heart will be true
You walk a lonely road
Oh! How far you are from home
जि़दगी के इस सफ़र में तुम कितनी दूर अकेले ही निकल आए हो। आगे की राह आसान नहीं है। लगता है अँधेरा आने वाला ही है। पर जब वो अँधेरा तुम पर मँडराए तो यही प्रार्थना है कि तुम्हारा हृदय पवित्र और सच्चा रहे। जीवन की उस स्याह शाम में चमकते तारों का प्रकाश तुम्हारा मार्गदर्शन कर सके।
Mornie utúlië (darkness comes)
Believe and you will find your way
Mornie alantië (darkness has fallen)
A promise lives within you now
अँधेरा आ गया। घबराओ मत तुम अपना रास्ता पा लोगे। अँधेरा और घनेरा हो चुका है। पर तुमने भी ठान लिया है कि इस अँधेरे से बाहर निकल कर ही रहोगे।
May it be the shadows call
Will fly away
May it be your journey on
To light the day
When the night is overcome
You may rise to find the sun
जीवन में आती ये परछाइयाँ जल्द ही छिटक जाएँगी। पथ से डिगो नहीं चलते रहो। वो क्षण दूर नहीं जब तुम रात्रि की इस कालिमा को चीरते हुए सूर्य का उज्ज्वल प्रकाश देखोगे।
Mornie utúlië (darkness comes)
Believe and you will find your way
Mornie alantië (darkness has fallen)
A promise lives within you now
A promise lives within you now...
इन्या को अपने इस गीत के लिए गोल्डन ग्लोब और एकॉडमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था। वैसे इन्या के बारे में गर आप कुछ और जानना चाहें तो उनके उनके जालपृष्ठ पर जा सकते हैं। अब इन्या की बात हो ही रही है तो क्यूँ ना आपको उनके दूसरे बेहद मशहूर गीत को सुनवाता चलूँ। इस गीत में बड़े प्यारे और सहज बोलों में गायिका ने ये कहना चाहा है कि वक़्त हमारे जीवन रूपी सफ़र के विभिन्न पड़ावों पर कितने अनुत्तरित प्रश्नों के जवाब बस यूँ ही रखकर आगे बढ़ जाता है और हम अचंभित से उसकी महिमा देखते रह जाते हैं।
Who can say
where the road goes
where the day flows
only time...
And who can say
if your love grows
as your heart chose
only time.....
Who can say
why your heart sighs
as your love flies
only time...
And who can say
why your heart cries
when your love lies
only time....
Who can say
when the roads meet
that love might be
in your heart
And who can say
when the day sleeps
if the night keeps
all your heart
Night keeps all your heart
Who can say
if your love grows
as your heart chose
only time
And who can say
where the road goes
where the day flows
only time
Who knows - only time
Who knows - only time
था ना ये प्यारा सा नग्मा कितने मासूम सवाल करता हुआ और जवाब सारे समय पर छोड़ता हुआ। तो समय के इस चक्र को चलते रहने दें पर अँधेरे की चादरों के बीच अपनी क्रियाशीलता के माध्यम से उम्मीद की किरणों का अलख जगाए रखें । और हाँ अगर इन्या की आवाज़ ने आपको भी मेरी तरह प्रभावित किया हो तो उनका नया एलबम बेस्ट आफ इन्या (Best of Enya) खरीदना ना भूलें...
9 टिप्पणियाँ:
Wonderful! Beautiful! Enya & Sarah Brightman are the best new age female singers, indeed.
बढ़िया प्रस्तुति .... आभार
हिंदी दिवस की शुभ कामनाएं
एक बार पढ़कर अपनी राय दे :-
(आप कभी सोचा है कि यंत्र क्या होता है ..... ?)
http://oshotheone.blogspot.com/2010/09/blog-post_13.html
थोड़ी हट के... पसंद आई ये भी.
क्या बात कह दी है आपने.........वाह !!!
और बार तो गीत और उससे जुड़े अन्य तथ्य रहा करते थे, इसबार तो सबके साथ मन में उर्जा भरता प्रेरणा देता और राह दिखता जबरदस्त बोनस भी मिला...
बहुत बहुत आभार !!!!
That's a great post Manish! I appreciate this and relate with my experience of spending hours listening to her songs during college days! (Orunoco Flow being my fav!)
Heaven Heaven Heaven ! ! ! !
Beautiful Voice
very inspiring REALLY LIKED IT
Thx Sandeep ! I will definitely listen to Orunoco Flow
Poonam ji & Ranjana ji, Abhishek & Osho thx for liking the song.
निशांत ये गीत मैंने आपकी प्रोफाइल पर भी देखा लगता है इन्या आपकी पसंदीदा गायिका हैं।
एक टिप्पणी भेजें