गुरुवार, जून 30, 2011

गोपाल दास 'नीरज' कुछ पसंदीदा मुक्तक

गोपाल दास नीरज की कविताओं और उनकी कुछ पसंदीदा ग़ज़लों को पहले भी पेश कर चुका हूँ। पर नीरज का काव्य संसार उनकी कविताओं और ग़ज़लों तक ही सीमित नहीं है। उर्दू रुबाइयों के अंदाज में उन्होंने जो चंद पंक्तियाँ लिखीं उन्होंने उसको 'मुक्तक' का नाम दिया। और क्या कमाल के मुक्तक लिखे हैं गोपाल दास नीरज जी ने..

प्रसिद्ध काव्य समीक्षक शेरजंग गर्ग नीरज के मुक्तकों की लोकप्रियता के बारे में लिखते हैं..

नीरज के मुक्तक बेहिसाब सराहे गए। इसका एक कारण नीरज की मिली जुली गंगा जमुनी भाषा थी। जिसे समझने के लिए शब्दकोष उलटने की जरूरत नहीं थी। इसमें हिंदी का संस्कार था तो उर्दू की ज़िंदादिली। इन दोनों खूबियों के साथ नीरज के अंदाजे बयाँ ने अपना हुनर दिखाया और उनके मुक्तक भी गीतिकाओं के समान यादगार और मर्मस्पर्शी बन गए।

आज नीरज के लिखे अपने पसंदीदा मुक्तकों से आपका परिचय कराता हूँ। आशा है ये आप को भी उतने ही पसंद आएँगे जितने मुझे आते हैं...


(1)
कफ़न बढ़ा तो किस लिए नज़र तू डबडबा गई?
सिंगार क्यों सहम गया बहार क्यों लजा गई?
न जन्म कुछ न मृत्यु कुछ बस इतनी सिर्फ बात है ‌
किसी की आँख खुल गई, किसी को नींद आ गई।

(2)
खुशी जिसने खोजी वह धन ले के लौटा,
हँसी जिसने खोजी चमन ले के लौटा,
मगर प्यार को खोजने जो चला वह
न तन ले के लौटा, न मन ले के लौटा।

(3)
रात इधर ढलती तो दिन उधर निकलता है
कोई यहाँ रुकता तो कोई वहाँ चलता है
दीप औ पतंगे में फ़र्क सिर्फ इतना है
एक जलके बुझता है, एक बुझके जलता है

(4)
बन गए हुक्काम वे सब जोकि बेईमान थे,
हो गए लीडर की दुम जो कल तलक दरबान थे,
मेरे मालिक ! और भी तो सब हैं सुखी तेरे यहाँ,
सिर्फ़ वे ही हैं दुखी जो कुछ न बस इंसान थे।

(5)
छेड़ने पर मौन भी वाचाल हो जाता है, दोस्त !
टूटने पर आईना भी काल हो जाता है दोस्त
मत करो ज्यादा हवन तुम आदमी के खून का
जलके काला कोयला भी लाल हो जाता है दोस्त !

चलते चलते गोपाल दास नीरज द्वारा अपनी काव्य रचनाओं पर लिखी बात उद्धृत करना चाहूँगा
जब लिखने के लिए लिखा जाता है तब जो कुछ लिखा जाता है उसका नाम है गद्य। पर जब लिखे बिना न रहा जाए और जो खुद खुद लिख जाए तो उसका नाम है कविता। मेरे जीवन में कविता लिखी नहीं गई। खुद लिख लिख गई है, ऐसे ही जैसे पहाड़ों पर निर्झर और फूलों पर ओस की कहानी।
Related Posts with Thumbnails

19 टिप्पणियाँ:

सागर on जून 30, 2011 ने कहा…

AAH ! maza aa gaya... shukriya

प्रवीण पाण्डेय on जून 30, 2011 ने कहा…

पढ़कर आनन्द आ गया।

Arvind Mishra on जून 30, 2011 ने कहा…

एक आडियो क्लिप भी होता तो ....

राज भाटिय़ा on जून 30, 2011 ने कहा…

गोपाल दास 'नीरज जी की इन सुंदर रचनाओ के लिये आप का धन्यवाद

कंचन सिंह चौहान on जून 30, 2011 ने कहा…

मेरे प्रिय गीतकार... मुझे उनकी कही हर बात भली लगती है....

daanish on जुलाई 01, 2011 ने कहा…

Neeraj ji ko padh kar
aseem aanand prapt huaa

aabhaar svikaareiN .

kabhi kuchh "falak dehlavi" sb ke
baare meiN bataa paaeNge... !?!

विवेक अंजन श्रीवास्तव on जुलाई 01, 2011 ने कहा…

बहुत ही उम्दा रचना दिल को छु ले गई ! गोपाल दस नीरज जी को प्रणाम ! आपको सधन्यवाद !

रचना. on जुलाई 01, 2011 ने कहा…

ढेर सारा शुक्रिया.. इन पन्क्तियों से परिचय करवाने का....

chankya on जुलाई 01, 2011 ने कहा…

एक बार मुझे भी नीरज जी से अलीगड नुमाईश में मिळणे का सौभाग्य प्राप्त हुआ था उस समय पर उन्होने जो सुनाया वाह आज भी याद है .

" बादलो से सलाम लेता हु ,
वक्त को हाथो में थाम लेता हु .
और मौत मार जाती है पाल भर के लिये .
जब की हाथो में जाम लेता हु ..."

Alok Dwivedi ने कहा…

mai bahut sukragujar rahunga apka aisi -aisi kavitaye aur muktak padhwane ke liye

Abhishek Dadhich on जुलाई 03, 2011 ने कहा…

Excellent selection! Each one of them touched the heart!!! Hats off to Neeraj.

Manish Kumar on जुलाई 03, 2011 ने कहा…

आपलोगों को ये मुक्तक पसंद आए. ज़ाहिर है इस बाबत आप सब की व मेरी पसंद मिलती जुलती है। :)

दानिश भाई मैंने फलक़ देहलवी को नहीं पढ़ा है. मुझे लगता है कि आपको उनके बारे में लिखना चाहिए ताकि उनकी शायरी से हम सब रूबरू हों।

चाणक्य बहुत सुंदर मुक्तक जोड़ा है आपने , आभार !

Abhishek Ojha on जुलाई 04, 2011 ने कहा…

यूट्यूब पर ढूंढा. नहीं मिला :(
वैसे आपने पहले ढूंढा ही होगा.

रंजना on जुलाई 04, 2011 ने कहा…

ओह...

प्रशंसा को शब्द कहाँ से लाऊं ????

ह्रदय से आभार आपका....

rashmi ravija on जुलाई 05, 2011 ने कहा…

कमाल के हैं सारे के सारे मुक्तक...आभार इन्हें पढवाने का..

sudhanshu ने कहा…

bahut achchha laga

Unknown on जून 12, 2013 ने कहा…

Dr gopal das neeraj ko last yyrs me indian oil panipat me sunne ko mila me jivan ka sapna poora hua.
Us Iswar se dua hai ki is sresjtha geetkar ko lambi nirogi kaya de.

बेनामी ने कहा…

Pretty nice post. I just stumbled upon manishkmr.blogspot.ru and wanted to say that I have truly enjoyed browsing your blog posts. After all I'll be subscribing to your rss feed and I hope you write again soon!

Unknown on जुलाई 21, 2018 ने कहा…

Bàhut Khoob

 

मेरी पसंदीदा किताबें...

सुवर्णलता
Freedom at Midnight
Aapka Bunti
Madhushala
कसप Kasap
Great Expectations
उर्दू की आख़िरी किताब
Shatranj Ke Khiladi
Bakul Katha
Raag Darbari
English, August: An Indian Story
Five Point Someone: What Not to Do at IIT
Mitro Marjani
Jharokhe
Mailaa Aanchal
Mrs Craddock
Mahabhoj
मुझे चाँद चाहिए Mujhe Chand Chahiye
Lolita
The Pakistani Bride: A Novel


Manish Kumar's favorite books »

स्पष्टीकरण

इस चिट्ठे का उद्देश्य अच्छे संगीत और साहित्य एवम्र उनसे जुड़े कुछ पहलुओं को अपने नज़रिए से विश्लेषित कर संगीत प्रेमी पाठकों तक पहुँचाना और लोकप्रिय बनाना है। इसी हेतु चिट्ठे पर संगीत और चित्रों का प्रयोग हुआ है। अगर इस चिट्ठे पर प्रकाशित चित्र, संगीत या अन्य किसी सामग्री से कॉपीराइट का उल्लंघन होता है तो कृपया सूचित करें। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

एक शाम मेरे नाम Copyright © 2009 Designed by Bie