वार्षिक संगीतमाला में साल के नायाब गीतों की फेरहिस्त तो कल से चलती ही रहेगी। पर साल के इस आख़िरी दिन एक ब्रेक लेना तो बनता है ना। नए साल के आने की मस्ती में थोड़ा बहुत तो आप सब भी थिरकेंगे। तो चलिए आज मिलवाते हैं उन पाँच गीतों से जिन्होंने इस साल आपमें से बहुतों को थिरकाया होगा। ये ना कहिएगा कि इनके बोल कैसे हैं आज तो जी सिर्फ बीट्स देखनी है।
अब हमारे रैप मास्टर बादशाह गीत बनाएँगे तो नायिका का विश्लेषण तो कुछ यूँ ही होगा
अब हमारे रैप मास्टर बादशाह गीत बनाएँगे तो नायिका का विश्लेषण तो कुछ यूँ ही होगा
ओ, Baby plan बनाती है..
पर कभी ना time पे आती है..
But जब नैन मिलाती है,
तो traffic jam कराती है.....
.............
ना बंब है, ना पटाखा है
ना बंब है, ना पटाखा है
ये लड़की पूरी दीवाली है,
अब इस बंब गाने को सुनने के लिए पहले थोड़ी साँस तो ले लीजिए
अब आपने क्या सोचा की डांस सिर्फ शहर के गबरू जवान और बेबी बेबी कहने वाली कन्याओं को आता है। नहीं जी अपनी गाँव की छोरियाँ कम थोड़े हैं। ये भी बेबी बेबी गा सक्के हैं पर इनका निशाना कहीं और है। गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में कैसे गाँव का छोटा सा कमरा डांस फ्लोर बन जावे है ये देखो बस आप
इत्ती क्या fight है, अपनी तो night है
क्या wrong-right है, सब भूल जा
हो क्या जो कल्ली हो, मस्ती में टल्ली हो
थोड़ी सी झल्ली हो, सब भूल जा
अरे सोचो नहीं, अरे रोको नहीं
चाहे दुनिया कहे तुमको बोल्ड, बोल्ड, बोल्ड
ओ baby gold, gold, gold...
गाँव शहर के डांस तो देख लिए आपने पर वो पुरानी हवेली में नाचवाली का डांस तो नहीं देखा ना। दिखा देंगे दिखा देंगे पर उसके लिए आपको ऐरा गैरा नत्थू खैरा बनना पड़ेगा और नाचवालियों का चक्कर लगाएँगे तो थोड़े कलंकित भी हो जाएँगे हुजूर
रात लेके आयी है जश्न तारी, आए हाए हाए
ग़म गलत करने की है अपनी बारी, आए हाए हाए
आज नाचें गाएं ज़रा इश्क़ विश्क़ फरमाएं
और जान जलाने वाली भाड़ में जाए सारी दुनियादारी आए हाए हाए
अब सैयाँ को आप ऍरा गैरा नत्थू खैरा बनाओगे तो वो पत्नी छोड़कर वो कि तलाश में निकलेगा। पर यहाँ तो देख रहा हूँ धीमे धीमे ही सही कार्ति आर्यन जनाब दो नावों में एक साथ सवारी कर रहे हैं। हुस्न की परियों के साथ अपना scene set करने का उनका अंदाज़ तो देखिए
तेरा हुस्न तो सबसे आला है
मुझे पागल करने वाला है
आज नशा तेरा करदे
तेरा आशिक मरने वाला है
सच-सच बोल, हकीकत या ये dream है?
धीमे-धीमे, धीमे-धीमे
धीमे-धीमे, धीमे-धीमे
और जनाब आज की महफिल का अंजाम एक ऐसे गीत से जिसके गीत के बोलों को याद करने की जरूरत नहीं। बस एक शब्द "बाला" का बार बार जाप कीजिए और और नाचते समय भाव भंगिमा ये याद रखते हुए बनाइए कि हमारे पूर्वज बंदर थे। तो देर किस बात की चलिए शुरु करते हैं बाला बाला बाला बाला.. बाला बाला बाला बाला..ये साल भी चला गया साला 😃😃
तो हुज़ूर खूब नाच गा कर नए साल का स्वागत कीजिए। कल से फिर शुरु होगी वार्षिक संगीतमाला की हिट परेड। एक शाम मेरे नाम की तरफ़ से आप सबको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ !
वार्षिक संगीतमाला 2019
01. तेरी मिट्टी Teri Mitti
02. कलंक नहीं, इश्क़ है काजल पिया
03. रुआँ रुआँ, रौशन हुआ Ruan Ruan
04. तेरा साथ हो Tera Saath Ho
05. मर्द मराठा Mard Maratha
06. मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए Bharat
07. आज जागे रहना, ये रात सोने को है Aaj Jage Rahna
08. तेरा ना करता ज़िक्र.. तेरी ना होती फ़िक्र Zikra
09. दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए Dil Royi Jaye
10. कहते थे लोग जो, क़ाबिल नहीं है तू..देंगे वही सलामियाँ Shaabaashiyaan
11 . छोटी छोटी गल दा बुरा न मनाया कर Choti Choti Gal
12. ओ राजा जी, नैना चुगलखोर राजा जी Rajaji
13. मंज़र है ये नया Manzar Hai Ye Naya
14. ओ रे चंदा बेईमान . बेईमान..बेईमान O Re Chanda
15. मिर्ज़ा वे. सुन जा रे...वो जो कहना है कब से मुझे Mirza Ve
16. ऐरा गैरा नत्थू खैरा Aira Gaira
17. ये आईना है या तू है Ye aaina
18. घर मोरे परदेसिया Ghar More Pardesiya
19. बेईमानी से..
20. तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ? Kaise Hua
21. तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga
22. ये जो हो रहा है Ye Jo Ho Raha Hai
23. चलूँ मैं वहाँ, जहाँ तू चला Jahaan Tu chala
24.रूह का रिश्ता ये जुड़ गया... Rooh Ka Rishta
25 शर्त (Shart )
01. तेरी मिट्टी Teri Mitti
02. कलंक नहीं, इश्क़ है काजल पिया
03. रुआँ रुआँ, रौशन हुआ Ruan Ruan
04. तेरा साथ हो Tera Saath Ho
05. मर्द मराठा Mard Maratha
06. मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए Bharat
07. आज जागे रहना, ये रात सोने को है Aaj Jage Rahna
08. तेरा ना करता ज़िक्र.. तेरी ना होती फ़िक्र Zikra
09. दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए Dil Royi Jaye
10. कहते थे लोग जो, क़ाबिल नहीं है तू..देंगे वही सलामियाँ Shaabaashiyaan
11 . छोटी छोटी गल दा बुरा न मनाया कर Choti Choti Gal
12. ओ राजा जी, नैना चुगलखोर राजा जी Rajaji
13. मंज़र है ये नया Manzar Hai Ye Naya
14. ओ रे चंदा बेईमान . बेईमान..बेईमान O Re Chanda
15. मिर्ज़ा वे. सुन जा रे...वो जो कहना है कब से मुझे Mirza Ve
16. ऐरा गैरा नत्थू खैरा Aira Gaira
17. ये आईना है या तू है Ye aaina
18. घर मोरे परदेसिया Ghar More Pardesiya
19. बेईमानी से..
20. तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ? Kaise Hua
21. तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga
22. ये जो हो रहा है Ye Jo Ho Raha Hai
23. चलूँ मैं वहाँ, जहाँ तू चला Jahaan Tu chala 02. कलंक नहीं, इश्क़ है काजल पिया
03. रुआँ रुआँ, रौशन हुआ Ruan Ruan
04. तेरा साथ हो Tera Saath Ho
05. मर्द मराठा Mard Maratha
06. मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए Bharat
07. आज जागे रहना, ये रात सोने को है Aaj Jage Rahna
08. तेरा ना करता ज़िक्र.. तेरी ना होती फ़िक्र Zikra
09. दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए Dil Royi Jaye
10. कहते थे लोग जो, क़ाबिल नहीं है तू..देंगे वही सलामियाँ Shaabaashiyaan
11 . छोटी छोटी गल दा बुरा न मनाया कर Choti Choti Gal
12. ओ राजा जी, नैना चुगलखोर राजा जी Rajaji
13. मंज़र है ये नया Manzar Hai Ye Naya
14. ओ रे चंदा बेईमान . बेईमान..बेईमान O Re Chanda
15. मिर्ज़ा वे. सुन जा रे...वो जो कहना है कब से मुझे Mirza Ve
16. ऐरा गैरा नत्थू खैरा Aira Gaira
17. ये आईना है या तू है Ye aaina
18. घर मोरे परदेसिया Ghar More Pardesiya
19. बेईमानी से..
20. तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ? Kaise Hua
21. तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga
22. ये जो हो रहा है Ye Jo Ho Raha Hai
24.रूह का रिश्ता ये जुड़ गया... Rooh Ka Rishta
3 टिप्पणियाँ:
जय जय
Nice post...Apko bhi Naya saal Mubarak!
Happy new year
एक टिप्पणी भेजें