राँझणा और तनु वेड्स मनु जैसी कामयाब फिल्में बनाने वाले आनंद राय जब एक बार फिर धनुष को अपनी नयी फिल्म अतरंगी रे में सारा और अक्षय कुमार के साथ ले कर आए तो आशा बँधी कि फिल्म कुछ वैसा ही जादू दोहरा पाएगी। धनुष के शानदार अभिनय के बावज़ूद अपनी लचर पटकथा की वज़ह से फिल्म तो कोई कमाल दिखला नहीं सकी जैसी आशा थी अलबत्ता संगीतकार ए आर रहमान एलबम में अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह सफल हुए। यही वज़ह है कि इस फिल्म के तीन गीत पिछले साल के शानदार गीतों की इस संगीतमाला में अपनी जगह बना पाए हैं।
साल्ज़बर्ग : मोत्ज़ार्ट की भूमि पर जब गूँजी बारिश की सरगम Scenic Lake
District of Salzburg
-
जाड़ों की भली धूप का आनंद पिछले दो हफ्तों से उठा रहे थे कि अचानक उत्तर भारत
की बर्फबारी के बाद खिसकते खिसकते बादलों का झुंड यहाँ आ ही गया। धूप तो गई
ही, ठं...
5 वर्ष पहले
10 टिप्पणियाँ:
हम यह मान बैठते हैं कि गाने के बोल न हों तो असर नहीं आता
.
रहमान हर बार इस myth को खारिज़ करते हैं
.
मेरे लिए जितना असर इरशाद क़ामिल के शब्दों या अरिजीत की आवाज़ में है, उससे तनिक भी कम रहमान की gibberish में नहीं
इससे पहचान कराने के लिए मनीष जी आपका लाख-लाख धन्यवाद
Vishva Deepak जी बिल्कुल सहमत हूं। मेलोडी इतनी सशक्त है कि आप बिना शब्द सुने ही इस गीत तक खिंचे चले जायेंगे। बाकी शब्द इस जुड़ाव को देर तक आपके मन में बनाए रखने में जरूर सहायक हैं।🙂
आप की वजह से फिल्मों, गीत- संगीतकारों और गायकों से परिचित हूं जितनी हूं।
अच्छा तृप्ति जी। वैसे पुराने गीत तो आप सुना करती होंगी।
फिल्म भी अच्छी है और इसके गाने भी
Swati गाने तो अच्छे हैं पर फिल्म के बारे में दोस्तों से मुझे तो मिश्रित प्रतिक्रिया मिली.
अभी तुरंत एक दोस्त के बर्थडे के लिए स्लाइड बनाई है इसी गीत पर। प्यारे बोल हैं इस गीत के।
@Kanchan अच्छा :)
इंतज़ार रहता है ये जानकर खुशी हुई पर आप अपने नाम के साथ ये टिप्पणी करते तो मुझे और प्रसन्नता होती।
I love this format of lyrics breakdown,the inside stories you bring,and most importantly my favorite part(instruments).You are one of my favorite.I wish you could write regularly on twitter like RaghavanMj,MusicAloud,Soundtrackindia,MusicMastani, parikhm, Pavan Jha, Anish Mohanty,Amit Gurbaxani,Himanshu Negi
एक टिप्पणी भेजें